scriptKarnataka : केआरएस बांध के लबालब रहने का नया रेकॉर्ड | The new record of KRS Dam being full | Patrika News
बैंगलोर

Karnataka : केआरएस बांध के लबालब रहने का नया रेकॉर्ड

The new record of KRS Dam being full
पिछले 60 दिनों से केआरएस में अधिकतम जलस्तर

बैंगलोरOct 18, 2019 / 12:43 am

Priyadarshan Sharma

जलाशयों में पानी के स्तर में गिरावट मगर जून तक के लिए पर्याप्त पेयजल

जलाशयों में पानी के स्तर में गिरावट मगर जून तक के लिए पर्याप्त पेयजल

मंड्या. दक्षिण अंदरुनी कर्नाटक क्षेत्र पर मानसून मेहरबान रहने के कारण इस वर्ष कृष्ण राज सागर बांध (केआरएस) रिकॉर्ड समय तक लबालब भरा हुआ है। पिछले 60 दिनों से केआरएस का जलस्तर अपनी अधिकतम क्षमता को छू रहा है। वर्ष 2006 के बाद यह पहला मौका है जब केआरएस में निरंतर अधिकतम जलस्तर बरकरार है। 13 वर्ष पहले 2006 में लगातार 90 दिनों तक बांध लबालब रहा था।
कावेी नीरवारी निगम लिमिटेड (सीएनएनएल) के अनुसार पिछले तीन महीनों के दौरान कावेरी नदी और कावेरी की सहायक नदियों के जलअधिग्रहण क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई है। कुशालनगर, केआर नगर और हुंसूर क्षेत्रों में अगस्त, सितंबर और अक्टूबर के पहले पखवाड़े में औसत से ज्यादा बारिश हुई है। इस कारण केआरएस लबालब है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान बांध में पानी का अंतर्वाह 8000 क्यूसेक से ज्यादा था।
निचले इलाकों पर खतरा
बांध का जलस्तर सामान्य बनाए रखने के लिए बांध से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। इससे बांध के जलबहाव क्षेत्रों में कावेरी का जलस्तर तेज बना हुआ है। वहीं, पिछले कुछ दिनों के दौरान कोडुगू और तटीय कर्नाटक में हुई तेज बारिश के कारण एक बार फिर कावेरी में जलप्रवाह बढऩे की संभावना है जिससे बांध में पानी का अंतर्वाह और ज्यादा बढ़ सकता है। अगर बांध से ज्यादा पानी छोड़ा गया तो आने वाले दिनों में निचले इलाकों में बाढ़ जैसी नौबत भी आ सकती है।
किसानों को राहत
केआरएस के लबालब रहने से कावेरी तटबंध के किसानों को राहत मिली है। इस वर्ष गन्ने और धान की फसलों को बारिश के साथ ही सिंचाई से भी पर्याप्त पानी मिलने की उम्मीद है। साथ ही आने वाली गर्मी में बेंगलूरु, मैसूरु, मंड्या आदि कावेरी पर निर्भर जिलों में जलापूर्ति का संकट भी नहीं होना चाहिए।

Hindi News / Bangalore / Karnataka : केआरएस बांध के लबालब रहने का नया रेकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो