केरल में मानसून की दस्तक, उत्तर भारत में जारी रहेगा गर्मी का कहर
केरल: वायनाड में बोले राहुल गांधी- देश में नफरत का जहर फैला रहे नरेंद्र मोदी
विवादित बयानों को लेकर हमेशा चचार्म में ओवैसी
गौरतलब है कि अपने विवादित बयानों और तीखी प्रतिक्रियाओं को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले असदुद्दीन ओवैसी पिछले दिनों अचानक उस समय चर्चा में आ गए थे, जब उन्होंने नए गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी के आतंकियों वाले बयान पर पलटवार किया था। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ी आपत्ति जताई थी। आपको बता दें कि किशन रेड्डी ने हैदराबाद को आतंकियों का पनाहगाह बताकर बखेड़ा खड़ा कर दिया था।
राम माधव का बयान- चुनाव में जीत हासिल करने के लिए नहीं लिया सेना का सहारा
कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी सफलता, जैश का खूंखार आतंकी ढेर
दरअसल, रेड्डी हैदाराबाद नगर के अंतर्गत आने वाले सिकंदराबाद संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने बाद में कहा था कि देश की किसी भी आतंकी घटना का तार हैदराबाद से जुड़ा होता है। इस बयान पर विवाद पैदा होने के बाद रेड्डी ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उन्होंने कोई गलत नहीं कहा।