scriptबिहार में अब मुझे डर लगता है, नीतीश चाचा से कहूंगा मेरी सुरक्षा बढ़ा दें: तेजप्रताप यादव | tej pratap yadav says Now I am scared in Bihar | Patrika News
राजनीति

बिहार में अब मुझे डर लगता है, नीतीश चाचा से कहूंगा मेरी सुरक्षा बढ़ा दें: तेजप्रताप यादव

तेजप्रताप ने अपने अंदाज में कहा कि मुख्यमंत्री चाचा तो खुद अपने आप को आम आदमी कहते हैं, तो वे इतने लाव-लश्कर के साथ क्यों चलते हैं?

Jan 02, 2019 / 07:23 pm

Chandra Prakash

तेज प्रताप

बिहार में अब मुझे डर लगता है, चाचा से कहूंगा मेरी सुरक्षा बढ़ा दें: तेजप्रताप यादव

नई दिल्ली। पत्नी से तलाक को लेकर चर्चा में आए बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव को भी अब बिहार में डर लगता है। बिहार में अब आम लोगों के साथ ही नेता की भी कब हत्या हो जाए कोई नहीं जानता। यहां कोई सुरक्षित नहीं है।

बिहार में महाजंगलराज: तेजप्रताप

बुधवार को पटना स्थित आरजेडी कार्यालय में जमीन पर दरी बिछाकर जनता दरबार लगाकर लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए राज्य में कानून व्यवस्था की गिरती स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में महाजंगलराज है। राज्य में कोई भी सुरक्षित नहीं है, मुझे भी डर लग रहा है। मैं अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग करता हूं।

मुझे भी अब डर लगता है: तेजप्रताप

तेजप्रताप ने अपने अंदाज में कहा कि मुख्यमंत्री चाचा तो खुद अपने आप को आम आदमी कहते हैं, तो वे इतने लाव-लश्कर के साथ क्यों चलते हैं? मेरे पास तो छोटी सुरक्षा है। मुझे भी अब डर लगता है। चाचा से मैं भी अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग करता हूं। उन्होंने कहा कि बिहार में ऊपर से लेकर नीचे तक के अधिकारी भ्रष्ट हो गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कोई अधिकारी किसी की कोई बात सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि पटना के फुलवारीशरीफ थाना प्रभारी पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

मंगलवार को घर पहुंचे तेजप्रताप

बता दें कि तेजप्रताप यादव नए साल के मौके पर मंगलवार को अपने भाई तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर जाकर अपनी मां यानी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से मिले और उनका आर्शीवाद लिया। मां से भेंट करने के बाद तेजप्रताप ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या से सारे रिश्ते-नाते खत्म करने की बात दोहराई। वहीं उन्होंने कहा कि मां उनके हर फैसले के साथ हैं। तेजप्रताप दोपहर में पटना के पांच देशरत्न मार्ग स्थित आवास पर पहुंचे, जहां उनकी राबड़ी से मुलाकात हुई। मां से मुलाकात करने के बाद आवास से बाहर निकले तेजप्रताप भावुक हो गए।

Read the Latest India news hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले India news पत्रिका डॉट कॉम पर.

Hindi News / Political / बिहार में अब मुझे डर लगता है, नीतीश चाचा से कहूंगा मेरी सुरक्षा बढ़ा दें: तेजप्रताप यादव

ट्रेंडिंग वीडियो