जानकारी के मुताबिक, तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी), जनसेना और कांग्रेस के कई नेता एक साथ गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो गए। सभी नेताओं ने दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की सदस्या ग्रहण की। इन नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पर बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुलाकात कर शुक्रिया अदा किया।
इस दौरान बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। गौरतलब है कि अब तक कई टीडीपी के नेता या वाईएसआर कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं या फिर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से महाराष्ट्र और हरियाण के कई कांग्रेसी नेता बीजेपी में शामिल हो गए। इसके अलावा इनेलो और अकाली दल के कुछ नेता भी बीजेपी में शामिल हुए हैं।