राजनीति

तमिलनाडु: डीएमके के निशाने पर रजनीकांत, बताया भाजपा के हाथों की कठपुतली

द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) ने शुक्रवार को फिल्मों से राजनीति में आई अभिनेता रजनीकांत पर निशाना साधा है।

Oct 27, 2018 / 11:45 am

Mohit sharma

gfg

नई दिल्ली। देश के दक्षिण राज्य तमिलनाडु में सियासी उठापटक जारी है। अब द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) ने शुक्रवार को फिल्मों से राजनीति में आए अभिनेता रजनीकांत पर निशाना साधा है। डीएमके ने रजनीकांत को भाजपा के हाथों की कठपुतली बताया है। डीएमके ने कहा है कि सांप्रदायिक तत्व उनका समर्थन कर रहे हैं। यही वजह है कि उनके फैंस की संख्या लगातार कम होती जा रही है। वहीं, रजनीकांत ने इन आरोपों को बेबुनियाद और गलत बताया है। उन्होंने कहा है कि कोई भी उनके फैंस को उनसे अलग नहीं कर सकता। इसके साथ ही रजनीकांत ने अपने फॉलोअर्स से सच्चाई के रास्ते पर चलने का कहा है।

आंध्र प्रदेश: हवाईअड्डे पर वाईएसआर कांग्रेस जगनमोहन रेड्डी पर हमला, सामने आया वीडियो

आपको बता दें कि इससे पहले मंगलवार को ‘रजनी मक्कल मंदरम’ कार्यक्रम में अपने चाहने वालों को विश्वास में लिया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि वह बिना किसी लोभ-लालच राजनीति में बड़ा परिवर्तन लाकर रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की थी कि वह पैसों और पद के लालची किसी भी व्यक्ति को अपनी पार्टी की सदस्यता नहीं देंगे। रजनीकांत के इसी बयान पर पलटवार करते हुए डीएमके ने अपने माउथपीस ‘मुरासोली’ में उन पर हमला बोला है। अपने माउथपीस में डीएमके ने लिखा है कि अगर रजनीकांत को कोई लोभ लालच नहीं तो उनको पेरियार की तरह आंदोलन शुरू करना चाहिए।

भाजपा का साथ छोड़ना चाहते थे नीतीश? सुलह के लिए प्रशांत किशोर को भेजा था लालू के पास

डीएमके का आरोप है कि रजनीकांत के बारे में मीडिया में बातें करने वाले लो सांप्रदायिक हैं। ये लोग तमिल समुदाय को बांटना चाहते हैं। ‘मुरासोली’ में लिखा है कि रजनीकांत के फैन उन पर भरोसा तो करत हैं, लेकिन वह पूरी तरह से कठपुतली बन चुके हैं। अब वह दूसरे के नचाए नाच रहे हैं।

Hindi News / Political / तमिलनाडु: डीएमके के निशाने पर रजनीकांत, बताया भाजपा के हाथों की कठपुतली

लेटेस्ट राजनीति न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.