आंध्र प्रदेश: हवाईअड्डे पर वाईएसआर कांग्रेस जगनमोहन रेड्डी पर हमला, सामने आया वीडियो
आपको बता दें कि इससे पहले मंगलवार को ‘रजनी मक्कल मंदरम’ कार्यक्रम में अपने चाहने वालों को विश्वास में लिया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि वह बिना किसी लोभ-लालच राजनीति में बड़ा परिवर्तन लाकर रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की थी कि वह पैसों और पद के लालची किसी भी व्यक्ति को अपनी पार्टी की सदस्यता नहीं देंगे। रजनीकांत के इसी बयान पर पलटवार करते हुए डीएमके ने अपने माउथपीस ‘मुरासोली’ में उन पर हमला बोला है। अपने माउथपीस में डीएमके ने लिखा है कि अगर रजनीकांत को कोई लोभ लालच नहीं तो उनको पेरियार की तरह आंदोलन शुरू करना चाहिए।
भाजपा का साथ छोड़ना चाहते थे नीतीश? सुलह के लिए प्रशांत किशोर को भेजा था लालू के पास
डीएमके का आरोप है कि रजनीकांत के बारे में मीडिया में बातें करने वाले लो सांप्रदायिक हैं। ये लोग तमिल समुदाय को बांटना चाहते हैं। ‘मुरासोली’ में लिखा है कि रजनीकांत के फैन उन पर भरोसा तो करत हैं, लेकिन वह पूरी तरह से कठपुतली बन चुके हैं। अब वह दूसरे के नचाए नाच रहे हैं।