पूर्व सांसद डॉक्टर तजीन फातिमा ने मीडिया को पत्र जारी करते हुए लिखा कि आजम खान सर गंगाराम अस्पताल दिल्ली में भर्ती हैं और अब्दुल्ला आजम अपने पिता की तीमारदारी में उनके साथ हैं। अब्दुल्ला आजम अपने पिता की देखभाल करने के लिए अस्पताल उनके साथ हैं। ऐसे में उन्हें फरार कहना या उनकी सुरक्षा वापसी की खबरें पूरी तरह गलत हैं।
एटीएम बदलकर लोगों के साथ करते थे धोखाधड़ी, 41 एटीएम सहित चार लोग गिरफ्तार
उन्होंने आगे पत्र में लिखा कि आजम खान एक गंभीर और शारीरिक मानसिक बीमारियों से ग्रसित चल रहे हैं। किसी भी प्रकार का दबाव सहन करने की स्थिति में नहीं हैं। यदि किसी विवेचना में उनकी कोई जरूरत है तो वे स्वस्थ होकर उसमें पूर्ण रूप से सहयोग देंगे। वह कानून का पालन करने वाले और न्याय पसंद इंसान हैं।उन्होंने आगे लिखा कि नौ सितंबर को आजम खान को सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां पर उन्हें स्टेंट डाला गया और 15 सितंबर को डिस्चार्ज कर दिया गया, लेकिन 22 सितंबर को दोबारा सीने में दर्द होने के कारण उन्हें फिर सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।