क्या राहुल गांधी के चुनावी ‘ट्रंप कार्ड’ का पीएम मोदी दे पाएंगे जवाब?
गठबंधन होगा या नहीं तय होने दीजिए दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक अल्का लांबा ने एक ट्वीट पर अपने जवाब में कहा है कि मेरी विधानसभा कांग्रेस का गढ़ रही है। मैंने कांग्रेस की बादशाहत को आप प्रत्याशी के रूप में तोड़ा है। अभी आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत जारी है। इसलिए अभी कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं हूं। पहले आप तय तो कर ले कि चाहती क्या है?
जानिए, कौन हैं अमित शाह के खिलाफ चुनावी समर में उतरे राहुल के भरोसेमंद सिपाही जेसी चावड़ा? राहुल के बयान से बढ़ा सस्पेंस बता दें कि मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल पर बयान देकर असमंजस को और बढ़ा दिया। घोषणापत्र लॉचिंग के मौके पर राहुल गांधी ने आप के साथ गठबंधन के सवाल पर सीधे उत्तर नहीं देते हुए कहा कि इस पर कोई असमंजस नहीं है। स्थिति साफ है। देश भर में हमने गठबंधन किए हैं। हमारे दरवाजे गठबंधन के लिए खुले हुए हैं। उनके इस बयान देने से ठीक पहले राहुल गांधी ने शीला दिक्षित और दिल्ली के पार्टी प्रभारी पीसी चाको के साथ बैठक भी की थी। पीसी चाको गठबंधन के पक्ष में हैं जबकि शीला दीक्षित विरोध कर रही हैं।