scriptStudents demanding : स्कूल तक सड़क की मांग को लेकर विद्यार्थियों ने किया हंगामा | Students created ruckus demanding road to school | Patrika News
राजनीति

Students demanding : स्कूल तक सड़क की मांग को लेकर विद्यार्थियों ने किया हंगामा

Students demanding : विद्यार्थियों ने शुक्रवार के स्कूल तक पक्की सड़क बनाने की मांग को लेकर जोरदार हंगामा कर चक्काजाम कर दिया।

Sep 17, 2021 / 05:00 pm

Subodh Tripathi

Students demanding

Students demanding

सतना. जहां एक और शासन द्वारा स्कूल खोलने के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर विद्यार्थियों ने शुक्रवार के स्कूल तक पक्की सड़क बनाने की मांग को लेकर जोरदार हंगामा कर चक्काजाम कर दिया। काफी देर तक विद्यार्थियों ने लंबे समय से चली आ रही इस परेशानी के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया।

चक्काजाम कर सड़क बनाने की मांग

अमरपाटन तहसील के झिन्ना हायर सेकंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को विद्यालय तक पक्की सड़क बनाने की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया, काफी देर तक नारेबाजी कर उन्होंने अपना आक्रोश व्यक्त किया। इसके बाद जब मौके पर तहसीलदार ईश्वर प्रधान, रामपुर बाघेलान नायब तहसीलदार अरूण यादव, जनपद सीइओ सहित रामपुर बाघेलान उपनिरीक्षक राजेंद्र तिवारी, ताला थाना े उपनिरीक्षक नागेंद्र मिश्रा आदि पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और विद्यार्थियों को समझाया तब जाकर मामला शांत हुआ।
डेढ़ घंटे तक चला हंगामा


विद्यार्थियों ने विद्यालय पहुंच मार्ग को अतिशीघ्र दुरूस्त कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को सड़क पर उतरकर अपनी बात रखी, लंबे समय से विद्यार्थी इस समस्या से परेशान हैं। लेकिन उनकी कोई सुध नहीं ले रहा था। ऐसे में करीब डेढ़ घंटे तक आक्रोश व्यक्त करने के बाद पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर आश्वासन दिया, जब जाकर मामला शांत हुआ। यह गांव ग्रामीण विकास मंत्री रामखेलावन पटेल के विधानसभा क्षेत्र में आता है।

Hindi News / Political / Students demanding : स्कूल तक सड़क की मांग को लेकर विद्यार्थियों ने किया हंगामा

ट्रेंडिंग वीडियो