सोनिया गांधी 2 जून को कोरोना वायरस से संक्रमित हुई थीं। इसके बाद 12 जून को उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
यह भी पढ़ें – राहुल गांधी से ED की पूछताछ के खिलाफ लोकसभा स्पीकर से मिले कांग्रेस नेता, तमिलनाडु-कर्नाटक में राजभवन का किया घेराव सांस लेने में हो रही परेशानी
कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि, सर गंगाराम हॉस्पिटल में उपचार के दौरान सोनिया गांधी को सांस लेने में परेशानी हुई थी। वहीं इसको लेकर जांच की गई, जिसमें पता चला कि, उनके श्वास नली में फंगल इंफेक्शन है। इसके साथ ही उन्हें कुछ और भी दिक्कतें हैं।
23 जून को ईडी ने बुलाया
वहीं नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की ओर से सोनिया गांधी को 23 जून का समन जारी किया गया है। यानी 23 जून को सोनिया गांधी को ईडी के सामने पेश होना है। इससे पहले उन्हें 8 जून को पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन कोविड होने की वजह से उन्होंने जांच एजेंसी ने आगे की तारीख दी है।
यह भी पढ़ें – Agneepath Scheme Protest: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज, प्रधानमंत्री को मित्रों की आवाज के अलावा कुछ सुनाई नहीं देता