राउत ने ‘आंदोलनजीवी’ शब्द का इस्तेमाल करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने एक ट्वीट के जरिए किसान नेता राकेश टिकैत के साथ अपनी फोटो साझा की और लिखा- गर्व से कहो हम सब आंदोलनजीवी।
मौसम विभाग ने जारी किया बड़ा अलर्ट, उत्तराखंड में बारिश के आसार, प्रभावित हो सकता है रेस्क्यू ऑपरेशन दरअसल पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा था कि आपने देश में बुद्धिजीवी, श्रमजीवी के बारे में तो सुना होगा, लेकिन अब देश में एक और नई जमात सामने आई है वो है आंदोलनजीवी।
ये ऐसे लोग हैं जो हर जगह मिल जाते हैं। ये खुद तो कुछ नहीं करते, लेकिन कहीं कोई कुछ कर रहा हो तो वहां पहुंच जाते हैं। फिर चाहे स्टूडेंट का आंदोलन हो, मजदूरों को आंदोलन हो ये सब में शामिल हो जाते हैं। हमें ऐसे लोगों से बचना चाहिए।
पीएम मोदी के इसी तंज में जो शब्द सामने आया आंदोलनजीवी शिवसेना सांसद ने इसी शब्द से खुद को जोड़ने की बात कही। राज्यसभा सदस्य ने ट्विटर पर किसान नेता राकेश टिकैत के साथ अपना फोटो साझा किया और लिखा, ‘गर्व से कहो, हम सब आंदोलनजीवी हैं, जय जवान जय किसान।’
आपको बता दें कि संजय राउत केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए दो फरवरी को दिल्ली की सीमा गाजीपुर बार्डर पर टिकैत से मिले थे। ये फोटो उसी समय ली गई थी। राउत ने इसी फोटो को अपने ट्वीट के जरिए शेयर किया।