इस बीच जो सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है वो ये कि शिवसेना ने नई सरकार के पहले सीएम के नाम पर सहमति बना ली है। शिवसैनिक चाहते हैं कि जिसके नेतृत्व में इस बार चुनाव लड़ा गया सीएम भी उसे ही बनाया जाए। दरअसल यहां शिवसैनिकों की मतलब आदित्य ठाकरे से था।
महाराष्ट्र सरकार बनाने से पहले ही उद्धव ठाकरे को लगा सबसे बड़ा झटका, अब तो मुश्किल सूत्रों की मानें तो शिवसेना के कई विधायक युवा नेतृत्व वाली सरकार चाहते हैं। यही वजह है कि उन्होंने आदित्य ठाकरे को आगे करने का मन बनाया है। आपको बता दें कि शिवसेना इस बार चुनाव भी इसी थीम पर लड़ा।
उद्धव ठाकरे ने हर रैली और संबोधन में इस बात को प्रमुखता से रखा है कि शिवसेना अब युवा सोच से आगे बढ़ेगी। यही नहीं पहली बार ठाकरे परिवार का कोई सदस्य चुनाव लड़ा और जीता भी। इसके बाद से ही शिवसैनिकों में आदित्य ठाकरे को लेकर काफी उम्मीद जगी है।
इस बीच कांग्रेस ने भी अपने डिप्टी सीएम के नाम पर से पर्दा उठाया है। कांग्रेस अब अशोक चव्हाण को डिप्टी सीएम बनता देखना चाहती है, जबकि मंत्री पद के नामों पर मुहर भी अशोक चव्हान ही लगाएंगे।