scriptमहाराष्ट्रः सीएम के तौर पर कई शिवसैनिकों की पसंद आदित्य ठाकरे, कल हो सकता है बड़ा ऐलान | Shiv sena MLA want Aditya thakrey as new CM in Maharashtra | Patrika News
राजनीति

महाराष्ट्रः सीएम के तौर पर कई शिवसैनिकों की पसंद आदित्य ठाकरे, कल हो सकता है बड़ा ऐलान

Maharashtra Politics शिवसेना ने फाइनल किया फॉर्मूला
बतौर सीएम कई विधायकों की पहली पसंद आदित्य ठाकरे
कांग्रेस से अशोक चव्हाण हो सकते हैं डिप्टी सीएम

Nov 21, 2019 / 06:29 pm

धीरज शर्मा

789.jpg
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सरकार का तिलिस्म अब भी बरकरार है। कौन बनाएगा सरकार इसका खुलासा भी हर रोज नए और रोचक मोड़ के साथ होता है। बहरहाल मौजूदा समय में शिवसेना एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा कर रही है। इसके लिए एनसीपी और कांग्रेस ने दोनों ने ही समर्थन देने की बात भी फाइनल कर दी है। बस कुछ बैठकों के बीच 22 नवंबर को बड़े ऐलान की तैयारी है।
इस बीच जो सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है वो ये कि शिवसेना ने नई सरकार के पहले सीएम के नाम पर सहमति बना ली है। शिवसैनिक चाहते हैं कि जिसके नेतृत्व में इस बार चुनाव लड़ा गया सीएम भी उसे ही बनाया जाए। दरअसल यहां शिवसैनिकों की मतलब आदित्य ठाकरे से था।
महाराष्ट्र सरकार बनाने से पहले ही उद्धव ठाकरे को लगा सबसे बड़ा झटका, अब तो मुश्किल

https://twitter.com/hashtag/Maharashtragovernmentformation?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
सूत्रों की मानें तो शिवसेना के कई विधायक युवा नेतृत्व वाली सरकार चाहते हैं। यही वजह है कि उन्होंने आदित्य ठाकरे को आगे करने का मन बनाया है। आपको बता दें कि शिवसेना इस बार चुनाव भी इसी थीम पर लड़ा।
उद्धव ठाकरे ने हर रैली और संबोधन में इस बात को प्रमुखता से रखा है कि शिवसेना अब युवा सोच से आगे बढ़ेगी।

यही नहीं पहली बार ठाकरे परिवार का कोई सदस्य चुनाव लड़ा और जीता भी। इसके बाद से ही शिवसैनिकों में आदित्य ठाकरे को लेकर काफी उम्मीद जगी है।
इस बीच कांग्रेस ने भी अपने डिप्टी सीएम के नाम पर से पर्दा उठाया है।

कांग्रेस अब अशोक चव्हाण को डिप्टी सीएम बनता देखना चाहती है, जबकि मंत्री पद के नामों पर मुहर भी अशोक चव्हान ही लगाएंगे।

Hindi News / Political / महाराष्ट्रः सीएम के तौर पर कई शिवसैनिकों की पसंद आदित्य ठाकरे, कल हो सकता है बड़ा ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो