यही नहीं चक्रपाणी ने राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी कर दी।
आपको बता दें कि कांग्रेस सेवादल ( congress seva dal ) की किताब में नाथूराम गोडसे ( Nathuram Godse ) और सावरकर के बीच समलैंगिक संबंध होने का दावा किया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने याद किया सावित्रीबाई फुले का योगदान, जयंति पर दी श्रद्धांजलि
गौरतलब है कि कांग्रेस सेवादल ( Congress Seva Dal ) की ओर से ‘वीर सावरकर कितने वीर’, नाम से टाइटल वाली किताब को भोपाल में आयोजित 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में बांटा गया था।
इस किताब में महात्मा गांधी की हत्या से लेकर नाथूराम गोडसे और वीर सावरकर के बारे में जिक्र किया गया है।
दरअसल, इस किताब में यह दावा किया गया है कि वीर सावरकर ( Veer Savarkar ) और नाथूराम गोडसे ( Nathuram Godse ) समलैंगिंक थे और दोनों के बीच शारीरिक संबंध थे।
शिवसेना ने वीर सावरकर को बताया महान, उन पर टिप्पणी दूषित मानसिकता का नतीजा
दिसंबर से भी ज्यादा ठंडी रहेगी जनवरी! उत्तर भारत में 6 जनवरी से बारिश-बर्फबारी की संभावना
दरअसल, कांग्रेस सेवादल की ओर से बांटी गई ‘वीर सावरकर कितने वीर’ किताब में कई सारी किताबों को हवाला दिया गया है।
जिसमें डॉमिनिक लैपिएर और लैरी कॉलिन की किताब ‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ के हवाले से कहा गया कि ‘नाथूराम गोडसे के ब्रह्मचर्य धारण करने से पहले उनके शारीरिक संबंध की बात सामने आती है।
ब्यौरा मिलता है कि वह समलैंगिक संबंध में थे। इसबीच उनका पार्टनर कोई और नहीं, बल्कि वीर सावरकर थे।