यही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि अगले 24 घंटे में ये स्पष्ट हो जाएगा कि नई सरकार का फॉर्मूला क्या होगा? आपको बात दें कि एक तरफ शिवसेना ने अपनी सरकार बनाने का दावा किया है तो दूसरी तरफ शिवसेना से गठबंधन कर सरकार बनाने की संभावना पर चर्चा के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार आज कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे।
उद्धव ठाकरे ने अपने विधायकों को दी ये हिदायत, इन चीजों के साथ करने जा रहे हैं… इतना ही नहीं सबसे बड़ी खबर जो सामने आई है वो ये कि शरद पवार किसानों के मुद्दों के बहाने पीएम मोदी से मिल रहे हैं। ऐसे में महाराष्ट्र का सियासी संग्राम किस करवट बैठता है ये कह पाना फिलहाल थोड़ा मुश्किल है।
माना जा रहा है कि सोनिया गांधी और शरद पवार की मीटिंग में महाराष्ट्र में ठोस फैसला लिए जाने के आसार हैं।
वहीं आज कांग्रेस और राकांपा नेताओं की भी बैठक होनी है। इसमें कांग्रेस की ओर से मल्लिकार्जुन खडगे, अहमद पटेल, केसी वेणुगोपाल के अलावा राज्य के कुछ वरिष्ठ पार्टी और राकांपा के प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे, अजीत पवार, जयंत पाटिल शामिल होंगे।