scriptसपा नेता को हाईकोर्ट से मिली राहत, भाजपा को बड़ा झटका | Samjwadi party leader big relief from high court | Patrika News
एटा

सपा नेता को हाईकोर्ट से मिली राहत, भाजपा को बड़ा झटका

भाजपा नेता बोले अभी हार नहीं मानी है, फिर से लाएंगे अविश्वास प्रस्ताव।

एटाMay 09, 2018 / 01:24 pm

धीरेंद्र यादव

Samjwadi party

Samjwadi party

एटा। समाजवादी पार्टी के नेता और मारहरा से ब्लॉक प्रमुख अनिल यादव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर हुई वोटिंग प्रक्रिया हाईकोर्ट द्वारा रद्द कर दी गई है। इससे जहां सपा नेता ने राहत की सांस ली है, तो वहीं भाजपाइयों के होश उड़े हुए हैं। भाजपा नेता राजू आर्या का कहना है कि एक बार फिर प्रयास किया जाएगा। उन्होंने अभी हार नहीं मानी है।
ये भी पढ़ें – अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट में काम कर रहे श्रमिक की मौत

फिर लाएंगे अविश्वास प्रस्ताव
मारहरा ब्लॉक प्रमुख अनिल यादव के खिलाफ राजू आर्या अविश्वास प्रस्ताव लाए थे, जिस पर वोटिंग हुई तो प्रस्ताव पारित हो गया। इसके बाद ब्लॉक प्रमुख मामले को हाईकोर्ट में ले गए । अदालत ने वोटिंग प्रक्रिया में दोष देखकर उसे रद्द कर दिया, इस तरह अनिल यादव का कब्जा ब्लॉक प्रमुख सीट पर बरकरार रहा। जब अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था तब जिला प्रशासन ने उसे पूर्ण बहुमत से पारित बताते हुए ब्लॉक मारहरा के संचालन के लिए तीन सदस्यों की संचालन समिति का भी गठन कर दिया था।
ये भी पढ़ें – जिन्ना की तस्वीर को लेकर भड़का जनाक्रोश, हाथरस में पुतला किया गया दहन


बड़ी संख्या में मिला सदस्यों का समर्थन
जपा नेता राजू आर्या ने कहा कि 73 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में से उन्हें 51 सदस्यों का समर्थन हासिल हुआ था, इस वजह प्रस्ताव पारित हो गया। वोटिंग प्रक्रिया में चूक रही, इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार है न कि वे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार वोटिंग के नियम बताए गए थे, उसी प्रकार वोटिंग की गई। उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी ताकत बढ़ा रही है, भारतीय जनता पार्टी का ये विजय रथ अब रुकने वाला नहीं है।
ये भी पढ़ें – मैनपुरी में भीषण सड़क हादसा, दो की मौत, एक दर्जन घायल

ये भी पढ़ें – गर्भधारण से प्रसव तक की समस्याओं और निदान पर यहां मंथन करेंगे विशेषज्ञ

Hindi News / Etah / सपा नेता को हाईकोर्ट से मिली राहत, भाजपा को बड़ा झटका

ट्रेंडिंग वीडियो