हम किसी भी हिंसा का समर्थन नहीं करते: कांग्रेस
सैम की टिप्पणी पर विवाद होने के बाद कांग्रेस ने बकायदा एक लिखित बयान जारी कर खुद को इससे अगल कर लिया है। कांग्रेस ने कहा है कि हम किसी भी व्यक्ति, जाति, रंग, क्षेत्र या धर्म के आधार पर लोगों के समूह के खिलाफ किसी भी प्रकार की हिंसा के खिलाफ हैं। यही भारत का सार है। href="https://www.patrika.com/political-news/rajiv-gandhi-did-not-go-for-holiday-through-ins-viraat-retd-admiral-says-on-pm-modi-remark-4545314/" target="_blank" rel="noopener">हम 1984 के सिख दंगा पीड़ितों के लिए न्याय का समर्थन करते हैं। सैम पित्रोदा समेत किसी भी नेता का इसके खिलाफ दिया गया बयान कांग्रेस पार्टी की राय नहीं है।
1984 सिख दंगा: सैम के बयान पर अमरिंदर ने दी नसीहत तो सिंघवी ने किया किनारा
सिख और गुजरात दंगा पीड़ितों को न्याय मिले: कांग्रेस
सिख दंगे का जिक्र करते हुए कांग्रेस ने अपने बयान में कहा है कि हमारा मानना है कि 1984 के दंगों के पीड़ितों और 2002 के गुजरात दंगों के पीड़ितों को भी न्याय मिलना चाहिए। हमने अपने नेताओं से संवेदनशील और संभलकर बयान देने की अपील की है।
हिमाचल में बोले PM मोदी- नामदारों की वजह से हुआ 1984 का सिख दंगा
सैम पित्रोदा के इस बयान पर हुआ विवाद
बता दें कि कांग्रेस ओवरसीज के चेयरमैन सैम पित्रोदा ने गुरुवार को कहा था,’ मैं इसके बारे में नहीं सोचता, यह भी एक और झूठ है. 1984 की बारे में अब क्या? आपने पिछले 5 साल में क्या किया। 84 में हुआ तो हुआ। आपने क्या किया?’
Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..