script‘विधानसभा चुनाव से पहले मोदी वाशिंग मशीन सक्रिय हो गई है,’ AAP नेता संजय सिंह ने ऐसा क्यों कहा | AAP leader Sanjay Singh reacted to Kailash Gehlot's resignation | Patrika News
राष्ट्रीय

‘विधानसभा चुनाव से पहले मोदी वाशिंग मशीन सक्रिय हो गई है,’ AAP नेता संजय सिंह ने ऐसा क्यों कहा

Kailash Gehlot Resignation: आप नेता संजय सिंह ने कहा कैलाश गहलोत का इस्तीफा बीजेपी की गंदी राजनीति और षड्यंत्र का हिस्सा है। कैलाश गहलोत के ऊपर ED-CBI का छापा डलवाकर दबाव बनाया गया और अब जो स्क्रिप्ट बीजेपी की तरफ़ से उन्हें दी गई है, वह उसी हिसाब से बोल रहे हैं।

नई दिल्लीNov 17, 2024 / 02:20 pm

Ashib Khan

Sanjay Singh

Sanjay Singh

Kailash Gahlot Resigns From AAP Party: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) ने रविवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इस संबंध में कैलाश गहलोत ने सीएम आतिशी (Atishi) और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को पत्र लिखकर जानकारी दी है। दिल्ली की सीएम आतिशी ने कैलाश गहलोत का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। कैलाश गहलोत के इस्तीफे के बाद राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कैलाश गहलोत का इस्तीफा बीजेपी की गंदी राजनीति और षड्यंत्र का हिस्सा है। कैलाश गहलोत के ऊपर ED-CBI का छापा डलवाकर दबाव बनाया गया और अब जो स्क्रिप्ट बीजेपी की तरफ़ से उन्हें दी गई है, वह उसी हिसाब से बोल रहे हैं। दिल्ली चुनाव से पहले Modi Washing Machine सक्रिय हो गई है। अब कई नेता इस मशीन के ज़रिए बीजेपी में शामिल किए जायेंगे। 

गहलोत ने चिट्ठी में लिखी यह बात

कैलाश गहलोत ने अपने इस्तीफे में यमुना की सफाई और शीशमहल निर्माण का मुद्दा उठाया। कैलाश गहलोत ने चिट्ठी में लिखा कि यमुना की सफाई का वादा हमने पिछले चुनाव में किया था, लेकिन सफाई नहीं हुई, हम अपना वादा पूरा नहीं कर पाए। गहलोत ने चिट्ठी में लिखा कि जिस ईमानदार राजनीति के चलते वह आप में आए थे, वैसा अब नहीं हो रहा है। कैलाश गहलोत ने अपने मंत्री पद के साथ-साथ आप की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दिया है। पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास को शीशमहल करार देते हुए कई आरोप भी लगाए हैं। 

बीजेपी ने किया स्वागत

कैलाश गहलोत से आप से इस्तीफा देने का बीजेपी ने स्वागत किया है। दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि कैलाश गहलोत ने आज ईमानदारी से एक दिल्ली वाले की आवाज बनकर अपने मुद्दे अरविंद केजरीवाल के सामने उठाए हैं। इसका मैं स्वागत करता हूं। वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि कैलाश गहलोत ने जो मुद्दे उठाए हैं वो बीजेपी लगातार दिल्ली की जनता की आवाज बनाकर उठा रही थी। हम पहले दिन से कह रहे थे कि अरविंद केजरीवाल ने शीश महल में अय्याशी के लिए अपना सामान जुटाया है। वो उनके लिए ताबूत की आखिरी कील साबित होंगी। कैलाश गहलोत ने सिर्फ उस तरफ एकमात्र इशारा किया है।

Hindi News / National News / ‘विधानसभा चुनाव से पहले मोदी वाशिंग मशीन सक्रिय हो गई है,’ AAP नेता संजय सिंह ने ऐसा क्यों कहा

ट्रेंडिंग वीडियो