scriptRSS के विजयादशमी उत्सव में भागवत देंगे एक घंटे का संबोधन, चुनौतियों से करेंगे आगाह | RSS Chief Mohan Bhagwat will give an hour's address in Vijayadashami festival | Patrika News
राजनीति

RSS के विजयादशमी उत्सव में भागवत देंगे एक घंटे का संबोधन, चुनौतियों से करेंगे आगाह

RSS की ओर से विजयादशमी उत्सव की तैयारियां आखिरी चरण में हैं
वह देश और दुनिया के सामने खड़ी चुनौतियों को लेकर आगाह करेंगे

Oct 23, 2020 / 09:54 pm

Mohit sharma

RSS के विजयादशमी उत्सव में भागवत देंगे एक घंटे का संबोधन, चुनौतियों से करेंगे आगाह

RSS के विजयादशमी उत्सव में भागवत देंगे एक घंटे का संबोधन, चुनौतियों से करेंगे आगाह

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ( RSS ) की ओर से वर्ष के सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम विजयादशमी उत्सव ( Vijayadashami festival ) की तैयारियां आखिरी चरण में हैं। कोरोना ( Coronavirus ) के कारण बगैर मुख्य अतिथि के नागपुर के रेशिमबाग में आयोजित इस कार्यक्रम में संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ( Mohan Bhagwat ) करीब एक घंटे तक संबोधन करेंगे। इस दौरान वह देश और दुनिया के सामने खड़ी चुनौतियों को लेकर आगाह करेंगे। कोरोना से लेकर पड़ोसी देशों से रिश्ते, सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण जैसे मुद्दों पर वह चर्चा कर सकते हैं। वहीं संघ के स्वयंसेवकों को इन चुनौतियों के मुकाबले के लिए तैयार रहने की अपील भी कर सकते हैं। हर वर्ष विजयादशमी के मौके पर होने वाला संघ प्रमुख का यह संबोधन संगठन का आगामी वर्षों के लिए एक विजन पेश करता है।

Weather Update: Bengal के कई इलाकों में Heavy Rain की चेतावनी, 24 घंटे में ऐसा रहेगा मौसम का हाल

आईएएनएस के अनुसार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से 25 अक्टूबर को नागपुर के रेशिमबाग में सुबह आठ बजे से विजयादशमी उत्सव आयोजित होगा। नागपुर के महानगर संघचालक राजेश लोया ने आईएएनएस को बताया, “कोरोना के कारण कार्यक्रम का स्वरूप बदल गया है। सिर्फ 50 व्यक्तियों की मौजूदगी में उत्सव होगा। पहले शस्त्र पूजन होगा, फिर ध्वज लगेगा, प्रार्थना और गीत गायन होगा, इसके बाद सरसंघचालक मोहन भागवत का उद्बबोधन शुरू होगा। कार्यक्रम का सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों पर सीधा प्रसारण भी होगा।” महानगर संघचालक राजेश लोया ने बताया कि सरसंघचालक मोहन भागवत एक घंटे या उससे अधिक समय तक उद्बबोधन के माध्यम से स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन कर सकते हैं।

Indian Navy के बेड़े में शामिल स्वदेशी INS कवरत्ती, दुश्मन को ऐसे देती है जवाब

दरअसल, संघ हर वर्ष छह प्रमुख कार्यक्रम करता है। इसमें विजयादशमी उत्सव सबसे अहम है। वजह कि विजयादशमी उत्सव का संबंध संघ के स्थापना दिवस से भी है। इस दिन शस्त्र पूजन और पथ संचलन के माध्यम से संघ अपना स्थापना दिवस मनाता है। संघ की स्थापना 27 सितंबर 1925 को विजयादशमी के दिन हुई थी। लेकिन संघ अपना स्थापना दिवस हर वर्ष 27 सितंबर की बजाए विजयादशमी के दिन मनाता है। हर वर्ष विजयादशमी उत्सव के मौके पर संघ किसी हस्ती को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित करता है। लेकिन पहली बार कोरोना के कारण संघ ने बाहर से किसी हस्ती को आमंत्रित नहीं किया है। इस बार कोरोना के कारण नागपुर में जयघोष, पथ संचलन जैसे कार्यक्रम नहीं होंगे।

Hindi News / Political / RSS के विजयादशमी उत्सव में भागवत देंगे एक घंटे का संबोधन, चुनौतियों से करेंगे आगाह

ट्रेंडिंग वीडियो