script‘बांग्लादेश में हिन्दूओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें सरकार’, गहलोत की PM मोदी से अपील; चिन्मय दास के लिए उठाई आवाज | government should ensure safety of hindus in bangladesh ashok gehlot appeals to pm modi | Patrika News
जयपुर

‘बांग्लादेश में हिन्दूओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें सरकार’, गहलोत की PM मोदी से अपील; चिन्मय दास के लिए उठाई आवाज

Rajasthan Politics: बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने पीएम मोदी से हिन्दूओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है।

जयपुरNov 27, 2024 / 09:11 pm

Nirmal Pareek

Rajasthan Politics: बांग्लादेश में इस्कॉन के संत चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया है। चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद उनके अनुयायी बांग्लादेश में सड़कों पर हैं। इसी बीच भारत सरकार ने भी इस मामले को लेकर प्रतिक्रिया दी है और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के लिए चिंता व्यक्त की है। वहीं, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी इस मामले पर बोलते हुए कहा कि भारत सरकार बांग्लादेश में हिन्दूओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
बता दें, बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से वहां के अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हुई हिंसा के खिलाफ चिन्मय एक प्रमुख आवाज बनकर उभरे हैं। उनकी गिरफ्तारी के बाद भारत में कई लोग आवाज उठा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Udaipur Royal Family Dispute : आखिरकार बनी सहमती, 5 लोगों के साथ विश्वराज सिंह मेवाड़ ने किए धूणी दर्शन

चिन्मय दास की गिरफ्तारी निंदनीय- गहलोत

दरअसल, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने अपने एक्स हैंडल पर लिखते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिन्दू समुदाय के खिलाफ लगातार जारी हिंसा एवं इस हिंसा के खिलाफ लगातार बोल रहे चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी निंदनीय है। बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से ही हिन्दुओं के विरुद्ध हिंसा जारी है परन्तु नई सरकार ने इसे रोकने के लिए कोई सख्त कदम नहीं उठाए हैं।
अशोक गहलोत ने आगे कहा कि 1970 के दशक में जब ऐसी गतिविधियां हुईं थीं तब तत्कालीन प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी ने सख्त कदम उठाकर वहां हिन्दुओं एवं सभी अल्पसंख्यकों को सुरक्षा सुनिश्चित की थी। भारत सरकार को हस्तक्षेप कर वहां रह रहे हिन्दू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।

चिन्मय दास इस्कॉन संस्था से जुड़े हैं

गौरतलब है कि चिन्मय कृष्ण दास बांग्लादेश के चटगांव स्थित इस्कॉन पुंडरीक धाम के प्रमुख हैं। चिन्मय कृष्ण दास को बीते सोमवार को शाम 4:30 बजे हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस की डिटेक्टिव ब्रांच (डीबी) द्वारा हिरासत में लिया गया था। मंगलवार को उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया और उन्हें जेल भेज दिया गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन पर देशद्रोह का आरोप लगा है। चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं।

Hindi News / Jaipur / ‘बांग्लादेश में हिन्दूओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें सरकार’, गहलोत की PM मोदी से अपील; चिन्मय दास के लिए उठाई आवाज

ट्रेंडिंग वीडियो