राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत 12 दिसंबर से पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर है। दरअसल लोकसभा चुनाव के बाद मोहन भागवत का बंगाल में ये पांचवा दौरा है।
आरएसएस चीफ अपने कोलकाता दौरे के दौरान सूबे के युवा मेधावियों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान राज्य के युवाओं से मिलेंगे जो स्पेस रिसर्च, नासा, माइक्रोबायोलॉजी, मेडिकल साइंस के क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल कर वापस भारत लौटकर, मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत अभियान में अहम योगदान दे रहे हैं।
इससे पहले वह 2019 में 1 अगस्त, 31 अगस्त,19 सिंतबर और 2020 में 22 सिंतबर को बंगाल की यात्रा कर चुके हैं। संगठन को मजबूती है मकसद
लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में बेहतर प्रदर्शन ने बीजेपी और आरएसएस को बड़ी राहत दी और इसी के साथ पार्टी ने विधानसभा चुनाव में जीत का लक्ष्य तैयार कर लिया। लिहाजा दिग्गजों ने प्रदेश में सक्रियता बढ़ा दी। भागवत भी इस कड़ी का अहम हिस्सा हैं। उनका मकसद संगठन को ब्लॉक स्तर पर मजबूत करना है।
आपको बता दें कि संघ का बंगाल में दखल तो रहा लेकिन खास करिश्मा नहीं दिखा पाया। संघ की मौजूदगी 1939 से बंगाल में रही है, लेकिन वामपंथ के 34 साल के कार्यकाल में संघ का प्रभाव व्यापक नहीं हो पाया है।