scriptदिल्ली हिंसा के बाद मशहूर अभिनेत्री ने भाजपा छोड़ी, कई नेताओं से जताई नाराजगी | Reason behind Bangla Actress Subhadra resigns from BJP will shock you | Patrika News
राजनीति

दिल्ली हिंसा के बाद मशहूर अभिनेत्री ने भाजपा छोड़ी, कई नेताओं से जताई नाराजगी

मशहूर बांग्ला अभिनेत्री सुभद्रा मुखर्जी ने शुक्रवार को दिया इस्तीफा।
कपिल मिश्रा और अनुराग ठाकुर जैसे नेताओं के प्रति दिखाया गुस्सा।
कहा- ऐसी पार्टी में कैसे रह सकती हूं, जो कार्रवाई चुनकर करे।

bjp protest against congress

VIDEO : कलेक्ट्रेट का घेराव कर कमलनाथ सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

कोलकाता। बांग्ला अभिनेत्री से राजनेता बनी सुभद्रा मुखर्जी ने दिल्ली हिंसा के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि वह उस पार्टी में नहीं रह सकती, जिसमें कपिल मिश्रा व अनुराग ठाकुर जैसे नेता हैं। सुभद्रा मुखर्जी ने कुछ बांग्ला फिल्मों व टेलीविजन धारावाहिकों में काम किया है। सुभद्रा मुखर्जी ने शुक्रवार को ही भाजपा छोड़ दी थी। यह बात रविवार को सामने आई। उन्होंने पार्टी के राज्य प्रमुख दिलीप घोष को अपना इस्तीफा भेजा था।
दिल्ली हिंसा पर बोला यह दबंग IPS और पूर्व कमिश्नर, पहले ही दिन उठवा देता शाहीन बाग से लोगों को और

सुभद्रा मुखर्जी ने कहा कि वह बहुत उम्मीद के साथ भाजपा में शामिल हुई थीं, लेकिन हाल के घटनाक्रमों से उन्हें निराशा हुई, जो दिखाता है कि भाजपा अपनी विचारधारा से दूर जा रही है।
उन्होंने कहा कि वह नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के साथ थीं, जिसे नरेंद्र मोदी सरकार ने संसद में पारित किया, लेकिन वह इसे बढ़ावा देने के भाजपा के तरीके को लेकर वह अब विरोध में हैं।
https://twitter.com/hashtag/Bengali?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
उन्होंने कहा, “इसने पूरे देश में अशांति पैदा की है। हम सबको इतने सालों बाद स्वतंत्र भारत में अपनी नागरिकता साबित करने के लिए अपने दस्तावेज क्यों दिखाने चाहिए।” सुभद्रा मुखर्जी ने कहा कि दिल्ली हिंसा ने आखिकार उन्हें मजबूर किया कि वह पार्टी के साथ नहीं रह सकतीं।
दिल्ली हिंसा में आईबी कर्मी अंकित शर्मा के हत्यारे का भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने सबूत के साथ किया खुलासा

दिल्ली हिंसा में अब तक 43 लोगों की मौत हुई है और 200 से ज्यादा लोग घायल हैं। इनमें से कई की हालत नाजुक बनी हुई है।
अभिनेत्री ने कहा, “माहौल नफरत से भरा है। अनुराग ठाकुर और कपिल मिश्रा जैसे पार्टी नेताओं के खिलाफ उनके नफरत भरे भाषणों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। मैं ऐसी पार्टी में कैसे रह सकती हूं, जो कार्रवाई चुनकर करे?

Hindi News / Political / दिल्ली हिंसा के बाद मशहूर अभिनेत्री ने भाजपा छोड़ी, कई नेताओं से जताई नाराजगी

ट्रेंडिंग वीडियो