कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी सफलता, जैश का खूंखार आतंकी ढेर
शारदा घोटाला: सीबीआई के सामने पेश हुए कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार
चुनाव जीतने के लिए सेना का सहारा नहीं लिया
इसके साथ ही भाजपा महासचिव राम माधव ने कहा कि उनकी पार्टी ने चुनाव जीतने के लिए सेना की उपलब्धियों का सहारा नहीं लिया। इस दौरान उन्होंने यह भी दावा किया भारतीय जनता पार्टी देश की आजादी के शताब्दी वर्ष 2047 तक सत्ता बरकार रहेगी। आपको बता दें कि माधव यहां रवीन्द्र सतवार्षिकी भवन में पार्टी की विजय रैली को संबोधित कर रहे थे। रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पिछले पांच सालों में सांप्रदायिक अशांति और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में कामयाब रही है। यही नहीं सरकार मजबूत भारत का निर्माण करने और आर्थिक स्थिरता लाने में भी सफल साबित हुई है।
ममता बनर्जी ने PM मोदी को लिखा खत, नीति आयोग की बैठक में शामिल होने से किया इनकार
मौसम विभाग की चेतावनी, पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश की संभावना, दिल्ली में गर्मी बरकरार
भाजपा सरकार एक लंबा सफर तय करेगी
राम माधव ने कहा कि भाजपा सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक लंबा सफर तय करेगी। उन्होंने कहा कि जब भारतवर्ष 2047 में आजादी का शताब्दी वर्ष मना रहा होगा, उस समय सत्ता में भाजपा सरकार होगी। आपको बता दें कि राम माधव ने इससे पहले लोकसभा चुनाव के परिणाम आने से पहले ऐतिहासिक जीत का दावा किया था। उन्होंने प्रचंड बहुमत मिलने की बात कही थी।
महाराष्ट्र: मुंबई में क्रिकेटर की हत्या से हड़कंप, हिरासत में महिला मित्र
लोकसभा चुनाव 2019 में 15 पार्टियों को नोटा से भी कम मिले वोट, ये दल भी हैं शामिल
शानदार प्रदर्शन का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को
आपको बता दें कि 23 मई को चुनाव के नतीजे आने पर भाजपा महासचिव राम माधव ने लोकसभा चुनाव में देश भर में पार्टी के शानदार प्रदर्शन का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया था और कहा कि यह विपक्ष की स्वार्थ की राजनीति के खिलाफ जनादेश है। उन्होंने कहा था कि “यह मोदीजी और उनकी राजनीति के लिए स्पष्ट जनादेश है। यह उनके नेतृत्व और उनके काम के लिए जनादेश है। विकास, प्रगति और भारत की सुरक्षा के एजेंडे को इस चुनाव में जनता के सामने रखा गया।”