scriptRajya Sabha Live : मध्य प्रदेश में सिंधिया, दिग्विजय और सोलंकी जीते, राजस्थान से वेणुगोपाल, डांगी गहलोत राज्यसभा पहुंचे | Rajya Sabha elections : Voting for 19 seats in 8 states today, Gujarat, MP and Rajasthan expected to compete | Patrika News
राजनीति

Rajya Sabha Live : मध्य प्रदेश में सिंधिया, दिग्विजय और सोलंकी जीते, राजस्थान से वेणुगोपाल, डांगी गहलोत राज्यसभा पहुंचे

राजस्थान में कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल, नीरज डांगी और बीजेपी से राजेंद्र गहलोत विजयी रहे.
मध्यप्रदेश में बीजेपी से ज्योतिरादित्य सिंधिया, सुमेर सिंह सोलंकी और कांग्रेस से दिग्विजय सिंह जीते.

Jun 20, 2020 / 08:22 am

Dhirendra

Rajys sabha Election
नई दिल्ली। देश के 8 राज्यों से राज्यसभा ( Rajya Sabha ) की 19 सीटों के लिए शुक्रवार को सुबह से जारी मतदान समाप्त हो गया। शाम को नतीजे जारी हुए, जिसमें मध्य प्रदेश में BJP ने 2 और कांग्रेस ने 1 सीट पर जीत हासिल की. इसमें BJP से ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी, जबकि कांग्रेस से दिग्विजय सिंह ने जीत हासिल की। वहीं, राजस्थान में कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल और नीरज डांगी राज्यसभा चुनाव में विजयी घोषित हुए, जबकि BJP से राजेंद्र गहलोत विजयी रहे.
गुजरात में 2 विधायकों ने नहीं डाला वोट
गुजरात में राज्यसभा की चार सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान शुरू होने पहले ही भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के 2 विधायकों ने कहा कि वे तब तक मतदान नहीं करेंगे जब तक कि आदिवासियों, प्रवासियों और दलितों के कल्याण को लेकर उन्हें लिखित में आश्वासन नहीं दिया जाता है। बीटीपी प्रमुख छोटू वसावा और उनके बेटे महेश वसावा का वोट बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए ही काफी अहम है।
मणिपुर में स्पीकर ने 4 कांग्रेसी विधायकों को वोट देने से रोका
शुक्रवार को मतदान के दौरान मणिपुर में एक राज्यसभा सीट के लिए मतदान हो रहा है। कांग्रेस के सात विधायक बागी होकर बीजेपी के खेमे में चले गए थे। अब जब आज राज्यसभा के लिए वोटिंग हो रही थी तो 7 में से तीन ने बीजेपी के पक्ष में वोट दिया तो उन्हें वोट देने की इजाजत दे दी गई, जबकि बाकी के चार विधायक, जो कि कांग्रेस में वापस जाना चाहते हैं, उन्हें स्पीकर ने वोट डालने से रोक दिया है।
मतदान से पहले सीएम गहलोत की हुई थर्मल स्कैनिंग

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को राज्यसभा प्रत्याशियों के मतदान करने विधानसभा भवन पहुंचे। लेकिन मतदान से पहले उनकी थर्मल स्कैनिंग हुई। उसके उन्होंने मत डाला।
मीणा के बगावती तेवर से कांग्रेस के खेमे में हलचल
कांग्रेस की बाड़ाबंदी में बगावती तेवर अपनाने वाले खाद्य मंत्री रमेश मीणा आज भी दिखे अलग-थलग। होटल से विधानसभा तक लगाई गई बसों में नहीं बैठे मीणा पार्टी के विधायकों के साथ।
बीजेपी विधायक सीने में दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती
गुजरात में बीजेपी के विधायक केसरी सिंह सोलंकी को सीने में दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है। माना जा रहा है कि पोस्टल बैलेट के जरिए वो मतदान कर सकते हैं।
बागी NCP विधायक ने खड़ी की मुश्किल

राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के विधायक कांधल जाडेजा ने आखिर अपनी मनमानी करते हुए राज्‍यसभा चुनाव में भाजपा के समर्थन में मत डाल दिया। गांधीनगर विधानसभा में मतदान के बाद वे गुजरात के खाध्‍य राज्‍यमंत्री धर्मेन्‍द्र सिंह जाडेजा के साथ कार में सवार होकर निकले। इसलिए भी कांधल की इस बात पर विश्वास करना मुश्किल है कि एनसीपी के व्‍हीप के मुताबिक ही उन्‍होंने मतदान किया है। ऐसे में कांग्रेस के दूसरे उम्मीदवार की जीत काफी मुश्किल लग रही है।
दूसरी तरफ बीजेपी ने राज्‍यसभा मतदान के दौरान पूर्व सांसद भरतसिंह परमार को भारतीय ट्राइबल पार्टी के प्रमुख व विधायक छोटूभाई वसावा के पास भेजकर अपनी रणनीति का आखिरी पत्‍ता चल दिया। दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि बीटीपी खुलकर बीजेपी के समर्थन में आ सकती है। परमार ने मुलाकात के बाद बीटीपी का समर्थन बीजेपी के पक्ष में होने का दावा किया है।
विकास के लिए बीजेपी के साथ
मध्य प्रदेश में तीन राज्यसभा सीटों के लिए विधानसभा में वोटिंग जारी है। राज्यसभा की 19 सीटों के लिए मतदान के बीच कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। मध्य प्रदेश में सपा विधायक ने पाला बदलते हुए बीजेपी प्रत्याशी को समर्थन देने की घोषणा की। मतदान के बाद बीएसपी के विधायक संजीव कुशवाहा बूथ से बाहर निकले और उन्होंने कहा कि मैं क्षेत्र के विकास के लिए शिवराज सरकार के साथ हूं। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ अपनी सरकार नहीं बचा सके और वोटों का गणित भाजपा की 2 सीटों के लिए है तो हम उनके साथ हैं और क्षेत्रीय विकास के लिए उनके साथ जा रहे हैं।
सपा विधायक राजेश शुक्ला का भी बीजेपी को साथ मिल गया है। समाजवादी पार्टी के विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि उन्होंने सुमेर सिंह सोलंकी भाजपा प्रत्याशी को वोट दिया है।
चारों सीटों पर वाईएसआर की जीत के आसार
आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने राज्य विधानसभा में राज्यसभा चुनाव के लिए के लिए अपना वोट डाला। राज्य की चार राज्यसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। यहां सत्तारूढ़ वाइएसआर कांग्रेस के चारों सीटों पर जीत हासिल करने के आसार हैं।
कमलनाथ बोले – 3 में से एक सीट जीतेंगे
भोपाल में राज्य विधानसभा में वोट डालने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि यह बहुत स्पष्ट है कि हम राज्यसभा चुनाव में एक सीट जीतेंगे। वर्तमान में राज्य की तीन राज्यसभा सीटों के लिए मतदान जारी है।
गुजरात में कांटे की टक्कर
गुजरात में 4 राज्‍यसभा सीटों के लिए आज मतदान जारी है। यहां राज्‍यसभा की 4 सीटों के लिए 5 प्रत्‍याशी मैदान में हैं। ऐसे में कांग्रेस व बीजेपी दोनों में एक विधायक के भी इधर से उधर होने पर खेल बिगड़ सकता है।
एंबुलेंस से विधानसभा पहुंचे बीजेपी विधायक सोलंकी
मातर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक केसरसिंह जेसंगभाई सोलंकी एक एम्बुलेंस में विधान सभा पहुंचे। उन्हें स्वास्थ्य संबंधी दिक्‍कतों के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वे अपना वोट डालने के लिए सीधे अस्पताल से यहां पहुंचे हैं। गुजरात की चार राज्‍यसभा सीटों के लिए मतदान जारी है।
मतदान के लिए बस से जयपुर पहुंचे बीजेपी विधायक

राजस्थान में तीन सीटों पर मतदान के लिए बीजेपी विधायकों को लेकर तीन बसें जयपुर पहुंची। बीजेपी के सभी विधायक विधानसभा भवन में मतदान करेंगे।
दीपक प्रकाश को 32 विधायकों का समर्थन

झारखंड के बीजेपी विधायक बिरंची नारायण ने बताया है कि झारखंड में निर्दलीय विधायकों सरयू राय और अमित यादव ने बीजेपी को अपना समर्थन दिया। हमें 2 अन्य विधायकों का समर्थन मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही बीजेपी 32 विधायकों के समर्थन के बल पर दीपक प्रकाश फिर से राज्यसभा भेजने में कामयाब होगी।
मणिपुर में चुनाव रोचक होने की उम्मीद

राज्यसभा की 19 सीटों में से आंध्र प्रदेश और गुजरात से 4-4, मध्य प्रदेश और राजस्थान से 3-3, झारखंड से दो और मणिपुर, मिजोरम और मेघालय से एक-एक सीट पर चुनाव होना है। मणिपुर में सत्तारूढ़ गठबंधन के 9 सदस्यों के इस्तीफे के कारण वहां भी चुनाव रोचक होने की संभावना है। बीजेपी ने लीसेम्बा सानाजाओबा को और कांग्रेस ने टी मंगी बाबू को उम्मीदवार बनाया है।
PM Modi आज काशी के लोगों से करेंगे बात, Sevapuri Model Block के विकास का लेंगे जायजा

गुजरात, एमपी और राजस्थान में करीबी का मुकाबला

पीएम नरेंद्र मोदी ( pm modi ) और गृहमंत्री अमित शाह ( home minister amit shah ) के गृह राज्य गुजरात में मुकाबला रोचक होने की संभावना है, क्योंकि सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस दोनों में किसी के पास भी अपनी बदौलत अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए विधानसभा में पर्याप्त संख्या नहीं है। राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी बीजेपी ने एक दूसरे पर विधायकों को प्रलोभन देने का आरोप लगाते हुए अपने-अपने विधायकों को अलग-अलग होटलों में रखा है।
आंध्र में वाईएसआर की सभी सीटों पर जीत के आसार

आंध्र प्रदेश ( Andhra Pradesh ) से राज्यसभा के लिए 4 सदस्यों का चुनाव होगा। राज्य विधानसभा में पर्याप्त संख्या रहने के कारण सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस ( YSR Congress ) के चारों सीटों पर जीत हासिल करने के आसार हैं। 2014 में राज्य के बंटवारे के बाद पहली बार यहां राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहा है।
Delhi NCR में 2400 रुपए में होगा Corona टेस्ट : अमित शाह

मध्य प्रदेश में तीन सीटों के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने दो-दो उम्मीदवार उतारे हैं। बीजेपी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी को, तो वहीं कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह और दलित नेता फूल सिंह बरैया को उम्मीदवार बनाया है।
कर्नाटक की सभी सीटों पर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित

कर्नाटक में 4 सीटों पर पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, बीजेपी उम्मीदवार इरन्ना कडाडी और अशोक गस्ती को पहले ही निर्विरोध विजेता घोषित किया जा चुका है। अरूणाचल प्रदेश से भी राज्यसभा की इकलौती सीट से बीजेपी उम्मीदवार नबाम रेबिया की निर्विरोध जीत घोषित की जा चुकी है।
UNSC : निर्विरोध अस्थायी सदस्य बनने पर पीएम मोदी ने कहा – वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए करेंगे काम

सोशल डिस्टेंसिंग का होगा पालन

कोविद-19 महामारी के मद्देनजर चुनाव आयोग ने मतदान के लिए समुचित प्रबंध किए हैं। प्रत्येक मतदाता के शरीर के तापमान की जांच की जाएगी और सामाजिक दूरी ( Social Distancing ) के नियमों का पालन किया जाएगा। बता दें कि राज्यसभा की 55 सीटों के लिए 26 मार्च को ही चुनाव होने वाला था लेकिन कोरोना वायरस महामारी ( Coronavirus Pandemic ) की वजह से इसे टाल दिया गया था।

Hindi News / Political / Rajya Sabha Live : मध्य प्रदेश में सिंधिया, दिग्विजय और सोलंकी जीते, राजस्थान से वेणुगोपाल, डांगी गहलोत राज्यसभा पहुंचे

ट्रेंडिंग वीडियो