scriptCG Politics : राजेश मूणत ने CM बघेल पर किया तीखा वार, बोले- जो गोठान नहीं चला पा रहे वो प्लांट क्या चलाएंगे ? | Rajesh Munat attacks CM Baghel at Nagarnar Steel Plant in Chhattisgarh | Patrika News
राजनीति

CG Politics : राजेश मूणत ने CM बघेल पर किया तीखा वार, बोले- जो गोठान नहीं चला पा रहे वो प्लांट क्या चलाएंगे ?

Rajesh Munat attacked CM Bhupesh Baghel: पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने सीजीपीएससी को लेकर कहा, जब कोई जानकारी या मुद्दा आम जनता उठाती है…

Oct 03, 2023 / 10:46 am

Khyati Parihar

If Gothan is not able to run the plant then how will he run it: Rajesh Munat

राजेश मूणत ने भूपेश बघेल पर बोला हमला

रायपुर। Rajesh Munat attacked CM Bhupesh Baghel: पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने राज्य सरकार द्वारा नगरनार स्टील प्लांट चलाने के बयान पर कहा कि जो गोठान नहीं चला पा रही है, वो प्लांट क्या चलाएगी। उन्होंने जरवाय गोठान में हुई गायों की मौत को लेकर भी निगम प्रशासन के अफसरों पर निशाना साधा। भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में पत्रकारवार्ता में मूणत ने पूछा (CG Politics) कि भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देना कांग्रेस पार्टी का भरोसा हो गया?
यह भी पढ़ें

PM Modi visit Chhattisgarh: पीएम मोदी का आज जगदलपुर दौरा, 25 हजार करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात

Chhattisgarh Politics News: कांग्रेस के प्रभारी से लेकर सब लोगों ने एक बात कही कि हम सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लेड़ेंगे, तो कहां गया भूपेश का भरोसा। सीजीपीएससी को लेकर कहा, जब कोई जानकारी या मुद्दा आम जनता उठाती है। तब आप तथ्य मांगते हैं। अभ्यर्थियों (CM Bhupesh Baghel) की ओर से मैं कहता हूं कि आप संज्ञान में लेकर जांच की घोषणा क्यों नहीं करते?

Hindi News / Political / CG Politics : राजेश मूणत ने CM बघेल पर किया तीखा वार, बोले- जो गोठान नहीं चला पा रहे वो प्लांट क्या चलाएंगे ?

ट्रेंडिंग वीडियो