script2 दिवसीय दौरे पर कल जयपुर आएंगे जेपी नड्डा, सरकारी कार्यक्रम में करेंगे शिरकत | JP Nadda will come to Jaipur tomorrow on a two-day visit, will participate in the government program | Patrika News
जयपुर

2 दिवसीय दौरे पर कल जयपुर आएंगे जेपी नड्डा, सरकारी कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

Jaipur News: सूत्रों के अनुसार नड्डा जयपुर में भाजपा पदाधिकारियों सहित अन्य प्रमुख नेताओं से संवाद भी कर सकते हैं।

जयपुरDec 25, 2024 / 07:39 am

Rakesh Mishra

JP Nadaa
JP Nadda Jaipur Visit: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा दो दिवसीय जयपुर दौरे पर आ रहे हैं। वे 26 दिसम्बर को जयपुर आएंगे और 27 दिसम्बर शाम को वापस जाएंगे।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया कि नड्डा यहां एक सरकारी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। 27 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल माध्यम से स्वामित्व योजना के तहत पट्टे मय प्रोपर्टी पार्सल वितरण एवं लाभार्थी संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे। इसी कार्यक्रम के तहत केन्द्रीय मंत्रियों को अलग-अलग राज्यों में भेजा गया है।

भाजपा प्रदेश कार्यालय भी आने का कार्यक्रम

जेपी नड्डा जयपुर में इसी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम समाप्ति के बाद उनका भाजपा प्रदेश कार्यालय भी आने का कार्यक्रम है। सूत्रों के अनुसार नड्डा यहां भाजपा पदाधिकारियों सहित अन्य प्रमुख नेताओं से संवाद भी कर सकते हैं।

Hindi News / Jaipur / 2 दिवसीय दौरे पर कल जयपुर आएंगे जेपी नड्डा, सरकारी कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

ट्रेंडिंग वीडियो