महज 1 घंटे 50 मिनट पहुंचेगी प्रयागराज
जयपुर से प्रयागराज के लिए नए साल से सीधी फ्लाइट शुरू होगी। यह नियमित संचालित होगी। जानकारी के अनुसार स्पाइटजेट एयरलाइन कंपनी 12 जनवरी से 10 फरवरी के मध्य जयपुर से प्रयागराज के लिए सीधी फ्लाइट संचालित करेगी। यह फ्लाइट जयपुर से रोजाना सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर प्रयागराज के लिए रवाना होगी। फ्लाइट महज 1 घंटे 50 मिनट प्रयागराज पहुंच जाएगी। इसी तरह प्रयागराज से यह फ्लाइट सुबह साढ़े नौ बजे रवाना होकर साढ़े ग्यारह बजे जयपुर पहुंच जाएगी।
राजस्थान से शुरू की स्पेशल ट्रेन
भारतीय रेलवे ने भी महाकुंभ के चलते स्पेशल ट्रेन शुरू की है। इनमें उदयपुर और बाड़मेर से महाकुंभ मेला स्पेशल एक-एक स्पेशल ट्रेन संचालित होगी। वहीं, 5 अन्य महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें जयपुर सहित अन्य कई स्टेशनों से होकर गुजरेगी।