scriptकिसान आंदोलन को लेकर राहुल गांधी ने किया ट्वीट, जानिए किस बात का किया दावा | Rahul Gandhi tweeted on Farmer movement target to central Government | Patrika News
राजनीति

किसान आंदोलन को लेकर राहुल गांधी ने किया ट्वीट, जानिए किस बात का किया दावा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने Farmer Protest को लेकर केंद्र सरकार पर साधा निशाना, ममता से मुलाकात करेंगे किसान नेता राकेश टिकैत

Jun 09, 2021 / 03:12 pm

धीरज शर्मा

Rahul Gandhi tweeted on Farmer movement target to central Government

Rahul Gandhi tweeted on Farmer movement target to central Government

नई दिल्ली। देश में लंबे समय से चल रहे किसान आंदोलन ( Farmer Protest ) को कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार को घेरती आ रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
बुधवार को राहुल ने किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने किसान आंदोलन के दौरान अब तक 500 किसानों की मौत होने का भी दावा किया है।
यहां भी पढ़ेंः आज बीजेपी में शामिल होगा एक बड़ा और प्रख्यात चेहरा, अनिल बलूनी ने दी जानकारी

इन दिनों लगातार कोरोना वायरस के मामले को लेकर केंद्र सरकार को घेरने वाले राहुल गांधी ने एक बार फिर किसानों का मुद्दा उठाया है।
राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए मोदी सरकार को घेरा है। उन्होंने ट्विट उन्होंने लिखा-
खेत-देश की रक्षा में
तिल-तिल मरे हैं किसान
पर ना डरे हैं किसान
आज भी खरे हैं किसान

अपने इसी ट्वीट में राहुल ने हैशटैग के साथ अब तक 500 किसानों की मौत के बारे में भी लिखा है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस ट्वीट के जरिए किसानों के दर्द को बयां करने की कोशिश की है।
6 महीने से चल रहा आंदोलन
केंद्रीय कृषि कानून के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर पिछले 6 महीने से ज्यादा समय से किसानों का आंदोलन चल रहा है। वहीं इस आंदोलन में किसानों ने कानून को खत्म करने की मांग की है।
आंदोलन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के किसान काफी समय से दिल्ली की सीमाओं पर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

कोरोना काल के दौरान भी कई किसान आंदोलन स्थल पर डटे रहे। हालांकि इस बीच कई बार सरकार और किसानों के बीच बातचीत हुई, लेकिन बेनतीजा ही रही।
यह भी पढ़ेँः VIDEO: पीएम मोदी से मुलाकात के बाद बोले उद्धव ठाकरे, हम राजनीतिक रूप से अलग, लेकिन हमारा रिश्ता अटूट

ममता से मुलाकात करेंगे टिकैत
किसान आंदोलन के बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत बुधवार को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच मुलाकात का असर आने वाले समय में किसान आंदोलन में दिखाई दे सकता है।
बहरहाल कोरोना की दूसरी लहर के कमजोर होते ही राहुल गांधी ने किसान आंदोलन पर ट्वीट कर इस मुद्दे को फिर हवा दे दी है।

Hindi News / Political / किसान आंदोलन को लेकर राहुल गांधी ने किया ट्वीट, जानिए किस बात का किया दावा

ट्रेंडिंग वीडियो