scriptराहुल गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, आप के धरने को बताया सियासी ड्रामा | Rahul Gandhi told political drama to AAP protest at LG office | Patrika News
राजनीति

राहुल गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, आप के धरने को बताया सियासी ड्रामा

राहुल गांधी ने सोमवार को ट्वीट किया है कि दिल्ली के सियासी ड्रामा के बीच देश के प्रधानमंत्री मौन धारण किए हैं।

Jun 18, 2018 / 05:28 pm

Mohit sharma

Rahul Gandhi

पीएम मोदी के इंटरव्यू पर हमलावर हुई कांग्रेस, राहुल बोले- पहले से ही तय होते हैं सवाल-जवाब

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी और भाजपा पर हमला बोला है। दिल्ली में आप सरकार और उपराज्यपाल के बीच चल रही तनातनी और एलजी आवास पर धरने पर बैठे सीएम अरविंद केजरीवाल पर लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तंज कसा है। कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा है कि दिल्ली में बहुत बड़ा सियासी ड्रामा चल रहा है। मुख्यमंत्री एलजी आॅफिस पर धरना दिया बैठे हैं। भाजपा मुख्यमंत्री आवास पर धरना दे रही है और दिल्ली के नौकराशाह मीडिया को संबोधित कर रहे हैं।

पत्नी को उग आई दाढ़ी तो पति ने मांगा तलाक, कोर्ट ने याचिका की खारिज

 

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1008669354408513536?ref_src=twsrc%5Etfw

राहुल गांधी ने सोमवार को ट्वीट किया है कि दिल्ली के सियासी ड्रामा के बीच देश के प्रधानमंत्री मौन धारण किए हैं। ऐसे में दिल्ली की जनता अपने आप को पीड़ित महसूस कर रही है। वहीं कांग्रेस ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार और दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) को आईएएस अधिकारियों और दिल्ली सरकार के बीच अनबन के लिए जिम्मेदार ठहराया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी.सी. चाको ने यहां मीडिया से कहा कि अगर दिल्ली सरकार और नौकरशाही के बीच रिश्ते संतोषजनक नहीं हैं तो हमें लगता है कि इसके लिए न केवल केंद्र सरकार, बल्कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल भी बराबर के जिम्मेदार हैं।

दाती महाराज केस: पीड़िता ने किया खुलासा, बाबा चरण सेवा के नाम पर करता है दुष्कर्म

फरवरी में मुख्यमंत्री आवास पर केजरीवाल की मौजूदगी में आप के दो विधायकों द्वारा मुख्य सचिव अंशू प्रकाश के साथ कथित मारपीट के बाद आईएएस अधिकारियों और आप सरकार के बीच अनबन चल रही है।इसके बाद दिल्ली के आईएएस अधिकारी मंत्रियों और मुख्यमंत्री द्वारा बुलाई जा रही नियमित बैठकों में शामिल नहीं हो रहे हैं। केजरीवाल ने रविवार को अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का वादा किया था और मंत्रियों की बैठक में उपस्थित होने और काम पर लौटने का आग्रह किया था।

Hindi News / Political / राहुल गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, आप के धरने को बताया सियासी ड्रामा

ट्रेंडिंग वीडियो