scriptबिहार विधानसभा में पारित हुआ जाति आधारित जनगणना कराने का प्रस्ताव | Proposal to conduct caste-based census passed in Bihar Legislative Assembly | Patrika News
राजनीति

बिहार विधानसभा में पारित हुआ जाति आधारित जनगणना कराने का प्रस्ताव

बिहार विधानसभा में Caste based census कराने के पक्ष में प्रस्ताव पारित कर दिया गया
CM नीतीश कुमार ने मंगलवार को विधानसभा में जाति आधारित जनगणना का प्रस्ताव रखा

Feb 27, 2020 / 02:35 pm

Mohit sharma

बिहार विधानसभा में पारित हुआ जाति आधारित जनगणना कराने का प्रस्ताव

बिहार विधानसभा में पारित हुआ जाति आधारित जनगणना कराने का प्रस्ताव

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा ( Bihar Assembly ) के बजट सत्र के चौथे दिन गुरुवार को जाति आधारित जनगणना कराने के पक्ष में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर दिया गया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( Bihar CM Nitish Kumar ) प्रारंभ से ही जाति आधारित जनगणना ( Census ) कराने की वकालत करते रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को विधानसभा में जाति आधारित जनगणना ( Caste based census ) का प्रस्ताव रखा था, जिसे गुरुवार को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। इसकी घोषणा विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने सदन में की।

दिल्ली हिंसा: हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में भय का माहौल, रात भर जागकर पहरा दे लोग

इस प्रस्ताव में केंद्र सरकार से मांग की गई है कि 2021 में जनगणना जाति आधारित हो। मुख्यमंत्री लंबे समय से जाति आधारित जनगणना की मांग करते रहे हैं। बिहार विधानसभा के बाहर पत्रकारों से चर्चा करते हुए पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि इससे पहले भी विधानसभा से ऐसा प्रस्ताव पारित किया जा चुका है। अब इसे केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।

दिल्ली हिंसा में आप पार्षद ताहिर हुसैन का नाम आने पर संजय सिंह की सफाई

इधर, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा, “पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव शुरू से ही जतिगत जनगणना की मांग करते रहे हैं, आज बिहार विधानसभा में विपक्ष की मांग के सामने सत्ता पक्ष को झुकना पड़ा और इस मुद्दे पर उन्हें प्रस्ताव पास करना पड़ा।”

नार्थ ईस्ट दिल्ली का सुधरने लगा माहौल, गलियों और नुक्कड़ पर खुलने लगी दुकानें

उल्लेखनीय है कि इससे पहले मंगलवार को बिहार विधानसभा में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) लागू नहीं करने तथा राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर ( NPR ) में एक संशोधन के साथ वर्ष 2010 के प्रारूप में ही लागू करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया था।

Hindi News / Political / बिहार विधानसभा में पारित हुआ जाति आधारित जनगणना कराने का प्रस्ताव

ट्रेंडिंग वीडियो