AAP ने एक्स पर पोस्ट कर साधा निशाना
कालकाजी सीट से बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के इस बयान को
आम आदमी पार्टी ने एक्स पर शेयर किया है। एक्स पर शेयर करते हुए पार्टी ने लिखा कि गालीबाज़ पार्टी के नेता रमेश बिधूड़ी ने फिर दिखाई अपनी महिला विरोधी सोच‼️ दिल्ली की महिला मुख्यमंत्री आतिशी पर BJP के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने दोबारा की अपमानजनक टिप्पणी। दिल्लीवाले ऐसे गालीबाज नेता और पार्टी को माफ़ नहीं करेंगे।
पहले भी आतिशी को लेकर दे चुके आपत्तिजनक बयान
बता दें कि दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी को प्रत्याशी बनाया है। इस सीट पर सीएम आतिशी आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ रही हैं। वहीं कांग्रेस ने अलका लांबा को उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले भी बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने सीएम आतिशी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि आतिशी ने अपना बाप बदल लिया है। वे मार्लेना से सिंह बन गई हैं।
बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस में रो पड़ी थीं आतिशी
दिल्ली सीएम आतिशी ने रमेश बिधूड़ी के दिए बयान को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी रो पड़ी थीं। उन्होंने कहा था कि बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी मेरे 80 साल के पिता को गाली दे रहे हैं। क्या आप चुनाव के लिए इतनी गंदी राजनीति करेंगे? मैंने कभी सोचा नहीं था कि इस देश की राजनीति इतना गिर सकती है।
प्रियंका गांधी को लेकर भी दिया था आपत्तिजनक बयान
कालकाजी सीट से बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी को लेकर भी आपत्तिजनक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि लालू ने वादा किया था कि बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना दूंगा, लालू ने झूठ बोला था, नहीं बना पाया। लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, जैसे ओखला और संगम विहार की सड़कें बना दी हैं, इसी प्रकार से कालकाजी की सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी जरूर बना देंगे। नामांकन किया दाखिल
रमेश बिधूड़ी ने बुधवार को कालकाजी सीट से नामांकन दाखिल किया है। नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि यहां कोई लड़ाई नहीं है। यहां बहुत बड़ी सत्ता विरोधी लहर है। लोगों ने आतिशी को विदाई दे दी है। उनके नामांकन के समय कालकाजी से 50 लोग भी नहीं थे। हम राजनीति में लोगों की सेवा करने आए हैं, अरविंद केजरीवाल की तरह झूठ बोलकर सीएम बनने नहीं। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को लगा बड़ा झटका, देखें वीडियो…