Gurugram की सबसे महंगी सोसायटी में रहेंगी Priyanka Gandhi, पीछे है खास वजह
Congress General Secretary Priyanka Gadhi 1 अगस्त को होगी गुरुग्राम की सबसे पॉश सोसायटी में शिफ्ट
31 जुलाई तक खाली करना है दिल्ली में Lodhi Estate स्थित सरकारी बंगला
बिल्डर ने सोसायटी में दे रखी है तीन स्तरीय सुरक्षा
गुरुग्राम की सबसे महंगी सोसायटी में शिफ्ट होंगी प्रियंका गांधी
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ( Priyanka Gandhi ) जल्द ही दिल्ली स्थित सरकारी बंगला खाली करने जा रही है। यहां से प्रियंका गांधी हरियाणा के पॉश इलाके में बनी सबसे महंगी सोसायटी माने जाने वाली डीएलएफ ( DLF ) में रहने वाली है। हालांकि प्रियंका यहां पर कुछ वक्त ही बिताएंगी।
प्रियंका गांधी के घर का पता अब दिल्ली के लोधी एस्टेट ( Lodhi Estate ) स्थित सरकारी बंगले से हटने वाला है। उनका पता गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स ( Golf Course ) का होने वाला है। वे यहां की डीएलएफ के अरालियाज वाले घर में शिफ्ट होने जा रही है।
खास बात यह है कि इस सोसायटी के बिल्डर की तरफ से सोसायटी में थ्री लेयर सुरक्षा प्रदान की गई है। इसके साथ-साथ प्रियंका गांधी की अपनी सुरक्षा भी होगी और शायद यही वजह है कि उन्होंने इस सोसायटी को चुना है।
गुरुग्राम में कुछ दिन ही रहेंगी प्रियंका दरअसल दिल्ली में सुजान सिंह पार्क के पास स्थित प्रियंका के घर में मरम्मत आदि का काम चल रहा है। प्रियंका गांधी के करीबियों के मुताबिक, गुरुग्राम में प्रियंका गांधी अगले कुछ दिनों के लिए ही रहेंगी। इसके बाद वह दोबारा दिल्ली में आकर रहेंगी।
प्रियंका के नए आशियाने की खासियत – गुरुग्राम की सबसे प्रमुख लग्जरी सोसायटी में से एक। – DLF इलाके में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम – फ्लैट में दाखिल होने के लिए तीन स्तरीय जांच से गुजरना जरूरी – तमाम लग्जरी सुविधाओं से लैस है ये उनका फ्लैट और सोसायटी
आपको बता दें कि एसपीजी सुरक्षा के चलते 1997 से कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को नई दिल्ली इलाके में लोधी एस्टेट का 35 नंबर सरकारी बंगला आवंटित हुआ था। कुछ महीने पहले एसपीजी सुरक्षा हटा कर जेड+ कर दिया गया है।
ऐसे में एसपीजी सुरक्षा हटने के बाद 1 जुलाई को केंद्र सरकार के आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने उन्हें 31 जुलाई तक यानी एक महीने में सरकारी घर खाली करने का नोटिस दिया था।
फिलहाल लखनऊ नहीं होंगी शिफ्ट प्रियंका गांधी के सरकार बंगला खाली करने के बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि वे लखनऊ में शिफ्ट हो जाएंगी। लेकिन फिलहाल वो ऐसा नहीं कर रही हैं। गुरुग्राम जाने की वजह दिल्ली से करीब होना भी बताया जा रहा है।
Hindi News / Political / Gurugram की सबसे महंगी सोसायटी में रहेंगी Priyanka Gandhi, पीछे है खास वजह