प्रियंका ने दर्ज कराई शिकायत सोमवार को कांग्रेस की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने दुष्कर्म की धमकी मिलने को लेकर मुंबई पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि सोशल मीडिया पर उनकी नाबालिग बेटी को निशाना बनाते हुए दुष्कर्म दी थी। इसी बाबत उन्होंने मुंबई पुलिस में मामला दर्ज कराया है। बेटी को दुष्कर्म की धमकी देने वाले के खिलाफ प्रियंका ने मुंबई के गोरेगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी देते हुए कहा, ‘मैंने शिकायत दर्ज कराई है, पुलिस ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।
फरहान अख्तर बोले- आरोपी को जेल भेजो प्रियंका चतुर्वेदी को ट्विटर पर मिली इस धमकी का सभी पार्टियों ने ही नहीं बल्कि अन्य क्षेत्र के लोगों ने भी पुरजोर विरोध किया है। अभिनेता फरहान अख्तर ने ट्वीट करने वाले को जेल भेजने की मांग करते हुआ लिखा है कि ये हो क्या रहा है। कौन हैं ये अजीब लोग। शर्मनाक। इनको जेल भेजो।
कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा कांग्रेस ने रणदीप सुरजेवाला ने भी ट्वीट करने वाले शख्स की निंदा करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्रो करने के बाद अब मेरी सहयोगी प्रियंका के परिवार को धमकी दी जा रही है। उन्होंने दावा किया इन ट्रोलर्स को बीजेपी ने तैयार किया है। ये फर्जी बयानों के जरिए किसी को भी बदनाम करना चाहते हैं।
प्रतापगढ़ी ने मोदी पर बोला हमला मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने लिखा कि मोदी जी के डिजिटल इंडिया में डिजिटल गुंडागर्दी अपने चरम पर है। प्रियंका चतुर्वेदी के साथ पेश आया ताजा मामला इसी गुंडागर्दी की पराकाष्ठा है। बताने की जरूरत नहीं है कि गौरी लंकेश को गाली देने से लेकर प्रियंका के साथ हुए ताजा घटनाक्रम तक इन ट्रोलर्स को खाद-पानी कहां से मिलता है।
राम सिखाएंगे इनको सबक: प्रियंका इससे पहले आपत्तिजनक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए प्रियंका ने लिखा , ‘भगवान राम के नाम से ट्विटर हैंडल चलाकर, पहले तो मेरा गलत बयान लगाते हो, फिर मेरी बेटी के बारे में अभद्र टिप्पणी करते हो, कुछ शर्म हो तो चुल्लू भर पानी में डूब मरो, वरना तुम जैसे नीच सोच वाले इंसान को भगवान राम ही इसका सबक सिखाएंगे।’ बता दें कि मध्य प्रदेश के मंदसौर मामले में वायरल हो रहे एक फर्जी संदेश को लेकर उन्हें ये धमकी मिली है