सरकारी अधिसूचना ( Official notification ) के मुताबिक केजरीवाल के साथ ही राष्ट्रपति ने 6 विधायकों को मंत्री बनाए जाने का भी जिक्र किया है।
आपको बता दें कि हाल ही में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव ( Delhi Assembly Elections ) में अरंविद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को 70 में से 62 सीटें मिली हैं।
पंजाब सरकार का फैसला, कोरोनावायरस कंट्रोल से जुड़े कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द
अरविंद केजरीवाल 16 फरवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे। केजरीवाल के साथ ही 6 मंत्री भी शपथ लेंगे। मंत्रीपद की शपथ लेने वालों में मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र गौतम के नाम शामिल हैं।
सरकारी अधिसूचना में जिक्र किया गया है कि अरविंद केजरीवाल को दिल्ली का मुख्यमंत्री नियुक्त करते हुए राष्ट्रपति को बेहद खुशी हो रही है।
केजरीवाल की नियुक्ति शपथ ग्रहण के दिन से प्रभावी मानी जाएगी’
दिल्ली: मेट्रो में हुई अश्लील हरकत सोशल मीडिया पर वायरल होने पर टूटी पुलिस की नींद
आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारी जीत दर्ज कराने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल रविवार को एक फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं।
उन्होंने अपने शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है। शपथ ग्रहण समारोह रामलीला मैदान में आयोजित किया जाएगा।
आप के एक सूत्र ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण पत्र भेज दिया गया है।
पुलवामा बरसी: राष्ट्र ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, सीआरपीएफ ने कहा— हम न भूले हैं, न माफ किया है
केजरीवाल रविवार सुबह 10 बजे अपने कैबिनेट के साथ तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप ने 70 में से 62 सीटों पर जीत हासिल की है।