राहुल से मुलाकात से कुछ दिन पहले प्रशांत किशोर एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से भी कई बार मुलाकात कर चुके हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये बताया जा रहा है कि प्रशांत किशोर की रणनीतिक कामयाबी को देखते हुए शरद पवार चाहते हैं कि वे कांग्रेस की मदद करें।
14 जुलाई से मिशन यूपी की शुरुआत करेंगी प्रियंका गांधी, सीएम भूपेश बघेल कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र!
दूसरी तरफ कुछ महीने पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रशांत किशोर को अपना प्रधान सलाहकार नियुक्त किया था और इसके बाद प्रशांत किशोर ने पंजाब कांग्रेस के विधायकों और अधिकारियों के साथ बैठकें भी की थी।
चूंकि पंजाब कांग्रेस की चुनावी रणनीति तैयार करने की जिम्मेदारी प्रशांत किशोर के पास पहले से ही है तो ऐसे में अब राहुल-प्रियंका से उनकी मुलाकात के मायने ये समझे जा रहे हैं कि प्रशांत किशोर को उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश समेत बाकी चुनावी राज्यों की जिम्मेदारी भी सौंपी जाए।
राहुल एक राष्ट्री नेता हैं: हरिश रावत
राहुल गांधी और प्रशांत किशोर की मुलाकात पर हरीश रावत ने कहा कि राहुल गांधी एक राष्ट्रीय नेता हैं, उनसे कई तरह के लोग मिलते हैं और अपनी बात करते हैं। इसका ये मतलब नहीं है कि प्रशांत किशोर यहां पंजाब के विषय में बात करने के लिए आए।
बंगाल में प्रशांत किशोर की रणनीति ने BJP को दी मात!
प्रशांत किशोर राजनीतिक पार्टियों के लिए चुनावी रणनीति तैयार करने का काम करते हैं। वे अब तक करीब-करीब सभी बड़ी पार्टियों के लिए चुनावी रणनीति बना चुके हैं। अभी हाल ही में संपन्न हुए पश्चिम बंगाल चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के लिए प्रशांत किशोर ने चुनावी रणनीति बनाने का काम किया और ये माना जा रहा है कि इस वजह से भाजपा को शिकस्त मिली।
Uttar Pradesh Assembly Election 2022 : तीन दशक बाद यूपी में खड़ी हुई कांग्रेस की जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं की फौज
एक समय में ये तमाम राजनीतिक विश्लेषक ये मान रहे थे कि बंगाल में भाजपा ममता बनर्जी को हरा कर पहली बार सत्ता में काबिज हो जाएगी.. लेकिन प्रशांत किशोर की चुनावी रणनीति का ही नतीजा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस प्रचंड बहुमत के साथ सरकार में तीसरी बार लौटी। टीएमसी को 213 सीटें मिली. जबकि भाजपा को 77 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा। चुनाव के दौरान प्रशांत किशोर ने ये वादा भी किया था कि यदि भाजपा 100 सीटों पर पहुंच जाती है तो वे अपने इस काम को करना छोड़ देंगे।