पढ़ें-
कोलकाता हिंसा: डेरेक ओ ब्रायन ने
अमित शाह पर लगाया आरोप, कहा- बाहर से बुलाए गए थे गुंडे
ममता पर जमकर बरसे पीएम मोदी ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कल कोलकाता की तस्वीरें पूरे देश ने देखी हैं। दीदी के प्रशासन और गुंडातंत्र ने
भाजपा के रोड शो को प्रभावित करने की पूरी कोशिश की। लेकिन, यहां के लोगों ने उनकी सारी कोशिशें नाकाम कर दीं। इसके लिए मैं कोलकाता के सभी नागरिकों का आभार व्यक्त करता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल में भारतीय जनता पार्टी को अपनी बात रखने से रोका जा रहा है। उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने से, अपनी बात जनता के सामने रखने से रोका जा रहा है। लेकिन, दीदी का ये गुंडातंत्र अब नहीं चलेगा।
पढ़ें-
ममता के समर्थन में उतरीं राबड़ी देवी, कहा- बंगाल में दंगा कराना चाहती है BJP मजाक करने पर लोगों को जेल में डाल दिया जाता है- पीएम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि बंगाल में अगर कोई युवा मजाक भी करता है, राजनीतिक व्यंग भी करता है तो उसे जेल में बंद कर दिया जाता है। उन्होंने ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बुआ-भतीजे के मॉडल ऑफ गवर्नेंस में डर और भय से मुक्ति की बहुत बड़ी भूमिका है। ये दीदी की दरियादिली है, मेहरबानी है कि डर और भय से पूरी तरह लोग मुक्त हैं, लेकिन कौन? घुसपैठिए। डर और भय से पूरी तरह मुक्त हैं कौन? गो-तस्कर, मानव तस्कर, बेटियों के तस्कर। पीएम ने कहा कि जो भ्रष्ट हैं, उनको मोदी से कष्ट है। ये वो लोग हैं जिनको आज वंदे मातरम् से तकलीफ है। ये वो लोग हैं जिनको सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक से समस्या होती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अरे दीदी ये बदला लेने का नहीं, ये तो बंगाल में बदलाव का दौर है। ये तुम्हारे बदले के इरादे तो धरे के धरे रह जाएंगे और बदलाव आगे बढ़ जाएगा।