मणिपुर BJP सरकार से NPF ने वापस लिया समर्थन, सरकार की सेहत पर असर नहीं
चुनाव प्रचार खत्म करने के बाद यात्रा क्यों: टीएमसी
टीएमसी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार अभियान 17 मई शाम छह बजे समाप्त हो गया। लेकिन, नरेंद्र मोदी की केदारनाथ यात्रा को स्थानीय और राष्ट्रीय मीडिया ने पिछले दो दिनों में व्यापक स्तर पर कवर किया। यह आचार संहिता का घोर उल्लंघन है। आयोग को लिखे पत्र में कहा गया कि मोदी ने वहां घोषणा की और कहा कि केदार मंदिर के लिए मास्टर प्लान तैयार है। उन्होंने केदारनाथ में जनता और मीडिया कर्मियों से बात की। यह नैतिक रूप से बिल्कुल गलत है।
कमल हासन से अब कहा- हिंदू शब्द का जन्म भारत में नहीं हुआ, यह मुगलों का दिया हुआ
चुनाव आयोग को मोदी की यात्रा पर नजर रखने की जरुरत: नायडू
वहीं दूसरी ओर आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने भी पीएम मोदी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। टीडीपी चीफ ने कहा कि चुनाव के दौरान पीएम मोदी इस यात्रा में मीडिया से बात कर रहे हैं, जो सरेआम आचार संहिता का उल्लंघन है। चुनाव आयोग को इसपर ध्यान देने की जरुरत है।
केजरीवाल के हत्या वाले आरोप पर छिड़ा ट्विटर वॉर, सिसोदिया ने लिया विजेंद्र गुप्ता का नाम
दो दिन के उत्तराखंड दौरे पर पीएम मोदी
बता दें कि पीएम मोदी दो दिन के उत्तराखंड दौरे पर हैं। शनिवार को उन्होंने केदारनाथ के बाद रविवार को चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री के पूजन के दौरान पुरोहितों ने वैदिक मंत्रों का उच्चारण किया। इससे पहले यानि शनिवार को वे केदाननाथ में एक गुफा के अंदर ध्यान करने के बाद आज सुबह केदारनाथ मंदिर पहुंचे थे।