scriptLoksabaha 2024: हाजीपुर सीट हमारा है और हम वहां के सांसद, चिराग अभी NDA का हिस्सा नहीं- पारस | Pashupati Paras said Chirag is not yet a part of NDA | Patrika News
राजनीति

Loksabaha 2024: हाजीपुर सीट हमारा है और हम वहां के सांसद, चिराग अभी NDA का हिस्सा नहीं- पारस

Loksabaha 2024: पशुपति पारस ने कहा कि मेरा गठबंधन भाजपा के साथ है और चिराग पासवान अभी एनडीए का हिस्सा नहीं है। वह अभी सीट का फार्मूला तय करने में जुटा हुआ है।

Jul 16, 2023 / 03:24 pm

Prashant Tiwari

 pashupati-paras-said-chirag-is-not-yet-a-part-of-nda


लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा लोजपा के दोनों धड़ों को एक साथ लाने की कोशिश में जुटी है। इसके लिए भाजपा अध्यक्ष JP नड्डा ने रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान को 18 जुलाई को होने वाली NDA की बैठक में शामिल होने के लिए न्योता भेजा है। इस पर मोदी कैबिनेट में मंत्री और लोजपा के नेता पशुपति पारस ने एक बार फिर से भतीजे चिराग पर हमला बोला है। पशुपति पारस ने साफ कर दिया है कि हाजीपुर लोकसभा सीट पर कोई समझौता नहीं होगा।

हाजीपुर के सांसद हम हैं, हाजीपुर हमारा है

रविवार को मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री पशुपति पासवान ने चिराग पर निशाना साधा। उन्होंने चिराग की तरफ से बार-बार मांग रहे हाजीपुर सीट को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि यह तो ट्रेलर है, फिल्म अभी बाकी है। अभी तो निमंत्रण दिया गया है, उसमें कितने लोग दिल दिमाग से खरे उतरेंगे। कितने लोग एनडीए गठबंधन में रह पाएंगे यह भविष्य बताएगा। उन्होंने कहा कि हमारे पास 5 सांसद हैं, उसका नेता मैं हूं। हाजीपुर के सांसद हम हैं। हाजीपुर हमारा है। हाजीपुर में मैं लडूंगा और दूसरा कौन होता है हाजीपुर में लड़ने वाला?


चिराग पासवान अभी एनडीए का हिस्सा नहीं

इसके साथ ही पशुपति पारस ने कहा कि नित्यानंद राय भाजपा के सीट बंटवारे करने के लिए अधिकृत नहीं हैं। हाजीपुर से जुड़े सवालों पर पशुपति पारस ने कहा कि मेरा गठबंधन भाजपा के साथ है और चिराग पासवान अभी एनडीए का हिस्सा नहीं है। वह अभी सीट का फार्मूला तय करने में जुटा हुआ है। चिराग ने 2020 के बाद से कभी भी लालू और तेजस्वी के खिलाफ कुछ नहीं बोला है।

हाजीपुर से अपनी मां को चुनाव लड़ाना चाहते है चिराग

चिराग पासवान की कोशिश है कि उनके पिता की सीट रही हाजीपुर किसी भी तरह उनके पास आ जाए। इसके लिए वो लगातार यहां का दौरा करते रहे हैं। यही नहीं उन्होंने पिछले दिनों हाजीपुर में दो टूक ऐलान भी किया कि वह किसी भी हाल में इस सीट पर चुनाव लड़ेंगे, फिर चाहे गठबंधन हो या नहीं हो। इसी बीच खबर ये आ रही कि हाजीपुर सीट से चिराग पासवान की मां रीना पासवान दावेदारी कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें: PM मोदी जैसा नेता मिलना देश का बहुत बड़ा सौभाग्य, बैंकॉक में भारतीयों से बोले विदेश मंत्री एस. जयशंकर

Hindi News / Political / Loksabaha 2024: हाजीपुर सीट हमारा है और हम वहां के सांसद, चिराग अभी NDA का हिस्सा नहीं- पारस

ट्रेंडिंग वीडियो