Uniform civil code bill expected to be introduced केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने बताया कि संसद का मॉनसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होगा। यह मानसून सत्र 11 अगस्त तक चलेगा। 23 दिन तक चलने वाले इस मानसून सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी। मैं सभी पार्टियों से सत्र के दौरान संसद के विधायी और अन्य काम.काज में रचनात्मक योगदान देने की अपील करता हूं। ऐसी चर्चा है कि मोदी सरकार इस मानसून सत्र में समान नागरिक संहिता बिल पेश कर सकती है। जिसके लिए पिछले दिनों से भूमिका बनाई जा रही है।
नए संसद भवन में होगा मानसून सत्र20 जुलाई से शुरू होने वाले मानसून सत्र के नए संसद भवन में पहला मानसून सत्र होगा। हालांकि अभी इसे लेकर आधिकारिक एलान होना बाकी है। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए मानसून सत्र के हंगामेदार रहने का अनुमान है। इस मानसून सत्र में कई अहम बिल पेश हो सकते हैं। इनमें यूसीसी भी शामिल हो सकता है। इस पर पूरे देश की निगाहें हैं। कुछ दिनों पहले ही पीएम मोदी ने यूसीसी की वकालत की थी।
पीएम मोदी यूसीसी के लिए किया अलर्टप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 जून को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में यूनिफॉर्म सिविल कोड का जिक्र किया था। उन्होंने कहा कि इस संवेदनशील मुद्दे को लेकर मुस्लिमों को भड़काया जाता है। पीएम मोदी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी सभी समुदायों के लिए एक कानून लाने की बात कही है। लेकिन वोट बैंक की राजनीति करने वाले इसका विरोध करते हैं।
यह भी पढ़े –
केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची केजरीवाल सरकार, बोली – यह असंवैधानिक है
यह भी पढ़े –
सुप्रिया सुले चिंतित कहा, अगर राज्यपाल मंत्री को बर्खास्त करेंगे तो देश में लोकशाही नहीं रहेगी
Hindi News / Political / संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से होगा शुरू 11 अगस्त तक चलेगा, यूसीसी बिल पेश होने की उम्मीद