scriptचिदंबरम की कांग्रेस को सलाह, संसद में मोदी सरकार को अर्थव्यवस्था पर बेनकाब करें | P chidambaram to Congress- Exposes Modi government on economy | Patrika News
राजनीति

चिदंबरम की कांग्रेस को सलाह, संसद में मोदी सरकार को अर्थव्यवस्था पर बेनकाब करें

संसद का शीतकालीन सत्र को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम का बयान
अर्थव्यवस्था के कुप्रबंधन को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार को बेनकाब करें कांग्रेस नेता

Nov 18, 2019 / 10:55 am

Mohit sharma

Exposes Modi Government on Economy

Exposes Modi Government on Economy

नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है, जिसे लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने अपने पार्टी के नेताओं से कहा है कि वे अर्थव्यवस्था के कुप्रबंधन को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार को बेनकाब करें।

पूर्व वित्तमंत्री ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि आज जब संसद शुरू हो, तब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस विपक्ष के तौर पर अर्थव्यवस्था के कुप्रबंधन को बेनकाब करे।

महाराष्ट्र: शिवसेना प्रमुख संजय राउत का खुलासा— सरकार बनाने में इस वजह से हो रही देरी

https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw

उन्होंने आगे कहा कि अर्थव्यवस्था का कौन-सा पहलू सही काम कर रहा है? कोई भी नहीं। ज्ञात हो कि आईएनएक्स मीडिया मामले में कथित संलिप्तता के कारण चिदंबरम न्यायिक हिरासत में हैं, जिससे वे संसद के 250वें सत्र में भाग नहीं ले पाएंगे।

हालांकि पूर्व प्रधानमंत्री और प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह राज्यसभा में अर्थव्यवस्था पर सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व करेंगे।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले यहां कहा कि सरकार को पिछले सत्रों की तरह इस सत्र में भी सभी दलों से सहयोग मिलने की उम्मीद है।

प्रधानमंत्री ने सत्र शुरू होने से कुछ मिनट पहले मीडिया से कहा कि संविधान देश की एकता, अखंडता और विविधता को समेटे हुए है।

जस्टिस बोबडे ने ली देश के 47वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

पिछले दिनों सभी दलों के नेताओं से मिलने का मौका मिला, जिस तरह से पिछला सत्र सभी दलों के सहयोग से चला था, इस बार भी ऐसा ही होने की उम्मीद है।

कर्नाटक: मैसूर में कांग्रेस विधायक तनवीर सेत पर जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि सरकार सभी मुद्दों पर खुलकर चर्चा चाहती है। वाद हो-विवाद हो और इसके साथ ही सदन की चर्चा को समृद्ध बनाने में सभी योगदान दें।

उन्होंने कहा कि राज्यसभा का यह 250वां सत्र है और इस बीच 26 नवंबर को संविधान दिवस भी है, जब संविधान 70 साल का हो रहा है।

Hindi News / Political / चिदंबरम की कांग्रेस को सलाह, संसद में मोदी सरकार को अर्थव्यवस्था पर बेनकाब करें

ट्रेंडिंग वीडियो