scriptयूसीसी मुद्दे पर ओवैसी बोले, भारत की विविधता को PM Modi समझते हैं एक समस्या | Owaisi said on UCC issue PM Modi considers India's diversity a problem Triple Talaq Pasmanda Muslims | Patrika News
राजनीति

यूसीसी मुद्दे पर ओवैसी बोले, भारत की विविधता को PM Modi समझते हैं एक समस्या

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पीएम नरेंद्र मोदी ने यूसीसी मुद्दे पर कहा एक देश में दो कानून नहीं चलते हैं। यूसीसी जरूरी है। इस पर AIMIM के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, हमारा संविधान धर्मनिरपेक्षता शायद पीएम मोदी समझ नहीं रहे।

Jun 27, 2023 / 04:58 pm

Sanjay Kumar Srivastava

asaduddin_owaisi.jpg

AIMIM के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी

एआईएमआईएम चीफ और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने यूसीसी मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। कहा, प्रधानमंत्री को यह समझने की ज़रूरत है कि अनुच्छेद 29 एक मौलिक अधिकार है। मुझे लगता है प्रधानमंत्री को यह समझ नहीं आया। संविधान में धर्मनिरपेक्षता की बात है। इस्लाम में शादी एक कॉन्ट्रैक्ट है, हिंदूओं में जन्म-जन्म का साथ है। क्या आप सबको मिला देंगे। भारत की विविधता को वे एक समस्या समझते हैं।
https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw


लगता है मोदी जी ओबामा की नसीहत समझ नहीं पाएं

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नरेंद्र मोदी ने यूसीसी, तलाक और पसमांदा मुसलमानों पर टिप्पणी की। जिसके जवचाब में असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार ट्वीट कर जवाब दिया कि, नरेंद्र मोदी ने तीन तलाक, यूनिफॉर्म सिविल कोड और पसमांदा मुसलमानों पर कुछ टिप्पणी की है। लगता है मोदी जी ओबामा की नसीहत को ठीक से समझ नहीं पाएं हैं।
यह भी पढ़े – समान नागरिक संहिता पर पीएम मोदी की दो टूक, मुस्लिमों के पास जाकर भ्रम दूर करेगी भाजपा

ओवैसी का मोदी से सवाल, क्या हिन्दू अविभाजित परिवार को खत्म करेंगे

असदुद्दीन ओवैसी ने आगे लिखा मोदी जी ये बताइए कि क्या आप हिन्दू अविभाजित परिवार को खत्म करेंगे। इसकी वजह से देश को हर साल 3064 करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है। एक तरफ आप पसमांदा मुसलमानों के लिए घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं और दूसरी तरफ आपके प्यादे उनकी मस्जिदों पर हमला कर रहे हैं। उनका रोजगार छीन रहे हैं, उनके घरों पर बुलडोजर चला रहे हैं। उनकी लिंचिंग के जरिए हत्या कर रहे हैं और उनके आरक्षण की मुखालिफत भी कर रहे हैं।

पहले आपके कार्यकर्ता घर-घर जाकर माफी मांगें

ओवैसी ने कहा, अगर पसमांदा मुसलमान का शोषण हो रहा है तो आप क्या कर रहे हैं। पसमांदा मुसलमान का वोट मांगने से पहले आपके कार्यकर्ता को घर.घर जाकर माफी मांगनी चाहिए कि आपके प्रवक्ता और विधायक ने हमारे नबी ए करीम की शान में गुस्ताखी की है।

प्रधानमंत्री को पाकिस्तान से इतनी मोहब्बत क्यों है?

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, प्रधानमंत्री को पाकिस्तान से इतनी मोहब्बत क्यों है? उन्हें अपनी सोच का सॉफ्टवेयर बदलना चाहिए। भारत के मुसलमान को पाकिस्तान, मिस्र से क्या करना है। आप क्या उन्हें बड़ा और हमें कम समझ रहे हैं क्या? यह तो देश विरोधी बात है।
यह भी पढ़े – बीआरएस को झटका, पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी और जुपल्ली कृष्ण राव कांग्रेस में शामिल

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


भोपाल में पीएम मोदी ने क्या कहा जानें?

समान नागरिक संहिता के नाम पर लोगों को भड़काने का काम हो रहा है। देश दो कानूनों पर कैसे चल सकता है। भारत के संविधान में भी नागरिकों के समान अधिकार की बात कही गई है। पर ये वोट बैंक के भूखे लोग हैं।

जो भी तीन तलाक के पक्ष में बात करते हैं ये लोग मुस्लिम बेटियां के साथ बहुत बड़ा अन्याय कर रहे हैं। तीन तलाक से सिर्फ बेटियों को नुकसान नहीं होता है बल्कि इससे पूरा परिवार तबाह हो जाता है।
यह भी पढ़े – Video: देश की जनता को पीएम मोदी ने दी एक गारंटी, जानकर हो जाएंगे खुश

https://twitter.com/AHindinews/status/1673631073866223616?ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Political / यूसीसी मुद्दे पर ओवैसी बोले, भारत की विविधता को PM Modi समझते हैं एक समस्या

ट्रेंडिंग वीडियो