आपको बता दें कि बुधवार को ईद की छुट्टी होने के बावजूद अमित शाह ने अधिकारियों के साथ बैठकें की थी। जानकारी के अनुसार गुरुवार को भी अमित शाह की ओर से बुलाई गई बैठक सुरक्षा मामलों से जुड़ी बताई जा रही है। सूत्रों की मानें तो गृह मंत्री किशन रेड्डी और एनएसए डोभाल के साथ देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर बातचीत कर रहे हैं। चर्चा तो यहां तक है हिक बैठक में पश्चिम बंगाल के मौजूदा हालात को लेकर भी मंथन चल रहा है।
गृहमंत्री शाह कर रहे लगातार अहम बैठकें
दरअसल, गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने के बाद से ही अमित शाह लगातार बैठकें ले रहे हैं। अमित शाह ने एक जून को गृह मंत्रालय का चार्ज संभाला था, जिसके तुरंत बाद उन्होंने मंत्रालय से जुड़े 22 विभागों के संयुक्त सचिव के साथ बैठक की थी। इस बैठक में शाह ने अफसरों से अगले तीन महीने के कामकाज की योजना की रिपोर्ट मांगी थी। यहां तक कि अगले दिन ही उन्होंने एनएसए अजीत डोभाल, गृह सचिव, रॉ और आईबी प्रमुखों के साथ बैठक कर जम्मू—कश्मीर के मसले पर बातचीत की थी।
वहीं, उन्होंने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से भी मिलकर घाटी के प्रशासनिक हालातों पर भी विचार विमर्श किया था। इसके बाद 4 जून को गृह मंत्री शाह ने कश्मीर समेत अमरनाथ यात्रा और सुरक्षा मुद्दों पर बातचीत की थी।