नीतीश कुमार के आगे कांग्रेस ने कर दिया आत्मसमर्पण – कुंतल कृष्ण
कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद कुंतल कृष्ण, नीतीश कुमार और कांग्रेस पार्टी पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने हमेशा कांग्रेस का विरोध किया है। कांग्रेस ने नीतीश कुमार के आगे आत्मसमर्पण कर दिया है। कुंतल कृष्ण ने आगे कहा, जिन लोगों ने पूरी जिंदगी कांग्रेस का विरोध किया, जरूरत पड़ी तो वह पार्टी के साथ आ गए।
जिन पर एक सांसद नहीं वो पीएम बनने का देख रहे सपना – कुंतल कृष्ण
कांग्रेस देश की सबसे बड़ी पार्टी है। ऐसे नेता विपक्षी दल की बैठक बुला रहे हैं, जिनकी पार्टी का एक भी लोकसभा सदस्य नहीं है। और पीएम बनने के सपने देख रहे हैं। कांग्रेस ने 2014 में सीवान के महाराजगंज उपचुनाव में कुंतल कृष्ण को टिकट दिया था। हालांकि, वे हार गए थे।
पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की महाबैठक
बिहार कांग्रेस प्रवक्ता कुंतल कृष्ण के इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार और महागठबंधन की अन्य पार्टियां सतर्क हो गईं हैं। भाजपा और मोदी सरकार के खिलाफ 23 जून को विपक्षी दलों की महाबैठक पटना में होने वाली है। यह भी पढ़ें – मांझी पर बरसे नीतीश कुमार, बोले – मीटिंग में रहते थे और भाजपा को सूचना देते
कुंतल कृष्ण के इस्तीफा से कांग्रेस में खलबली
विपक्षी दलों की महाबैठक से पहले प्रदेश प्रवक्ता कुंतल कृष्ण के इस्तीफा से कांग्रेस में खलबली मच गई है। एक तरफ नीतीश कुमार विपक्ष के सभी दलों को भाजपा के खिलाफ एकजुट करने में जुटे हैं। वहीं, उनके अपने खेमे में ही दरार पड़ रही है। यह भी पढ़ें – जीतन लाल मांझी का पलटवार, अगर सबूत हो तो दिखाएं नीतीश कुमार