scriptसांसद राकेश सिन्हा का बयान- आज महात्मा गांधी जिंदा होते RSS में ही होते | MP Rakesh Sinha ​​said- Mahatma Gandhi would be in RSS in were Alive | Patrika News
राजनीति

सांसद राकेश सिन्हा का बयान- आज महात्मा गांधी जिंदा होते RSS में ही होते

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर RSS विचारक राकेश सिन्हा बड़ा बयान
राकेश सिन्हा ने कहा कि अगर आज राष्ट्रपति महात्मा गांधी होते तो वो RSS में होते

Oct 02, 2019 / 02:14 pm

Mohit sharma

w3.png

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर यहां राज घाट पर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस बीच RSS विचारक और भाजपा के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने महात्मा गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

राकेश सिन्हा ने कहा कि अगर आज राष्ट्रपति महात्मा गांधी होते तो वो RSS में होते।

गांधी जयंती पर तिहाड़ समेत देश की 150 जेलों से रिहा होगे 600 कैदी

 

w.png

भाजपा सांसाद ने दो अक्टूबर यानी महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर गांधी के नाम का इस्तेमाल करने वाले ही उनके विचारों के ठेंगा दिखा रहे हैं।

यही नहीं सांसद सिन्हा ने यह तक कह डाला कि RSS गांधी विचारधारा का सबसे बड़ा अनुयायी है।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी 115वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने ‘जय जवान जय किसान’ के अपने उद्घोष से पूरे देश में नई ऊर्जा का संचार कर दिया था।

जम्मू-कश्मीर में प्रशासन ने नेताओं से हटाई नजरबंदी, इनके नाम शामिल

w1.png

पंजाब: सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, अमृतसर से खालिस्तानी आतंकी गिरफतार

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह अपने संसदीय क्षेत्र में मौजूद रहेंगे। इस दौरान वह गांधी संकल्प यात्रा में भाग लेंगे।

Hindi News / Political / सांसद राकेश सिन्हा का बयान- आज महात्मा गांधी जिंदा होते RSS में ही होते

ट्रेंडिंग वीडियो