scriptकश्‍मीर पर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, विकास का एजेंडा तैयार करेगा मंत्रियों का समूह | Modi government big decision on Kashmir GOM prepare development agenda | Patrika News
राजनीति

कश्‍मीर पर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, विकास का एजेंडा तैयार करेगा मंत्रियों का समूह

Modi Government big decision on Kashmir
जीओएम तैयार करेगा विकास का एजेंडा
75 हजार करोड़ निवेश का प्रस्‍ताव

Aug 28, 2019 / 03:31 pm

Dhirendra

modi_cabinet.jpg
नई दिल्‍ली। बुधवार को कैबिनेट की बैठक में केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर पर बड़ा फैसला लिया है। मोदी सरकार ने कश्मीर पर मंत्री समूह का गठन ( जीओएम ) किया है। अब जीओएम ही जम्‍मू-कश्‍मीर के लिए विकास का एजेंडा तैयार करने का काम करेगी।
कौशल विकास पर जोर

कश्मीर के लिए गठित मंत्री समूह में रविशंकर प्रसाद, थावर चंद गहलोत, डॉ. जितेंद्र सिंह, नरेंद्र तोमर और धर्मेंद्र प्रधान को शामिल किया गया है। यह समूह कश्मीर के विकास के लिए केंद्रीय मंत्रालयों की मदद का प्लान तैयार करेगा। इसका फोकस युवाओं का कौशल विकास करना होगा।
इसके अलावा मोदी कैबिनेट राज्य में हालात सामान्य करने की दिशा में कुछ और अहम फैसला ले सकती है। 15 हजार करोड़ के पैकेज का ऐलान के अलावा राज्य में राजनीतिक प्रक्रिया शुरू करने की दिशा में ठोस फैसला भी अजेंडा में हो सकता है।
12 से 14 अक्‍टूबर तक इनवेस्‍टर समिट

पहले ही केंद्र सरकार की योजना 12 से 14 अक्तूबर के बीच श्रीनगर इनवेस्टर समिट कराने की है। इसमें 75 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव आने का दावा किया जा रहा है। सरकार वहां 5 अगस्त से लेकर अब तक के हालात पर संतुष्ट है। सरकार के लिए सबसे बड़ी राहत की बात है कि अब तक कोई बड़ी अप्रिय घटना नहीं हुई।

Hindi News / Political / कश्‍मीर पर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, विकास का एजेंडा तैयार करेगा मंत्रियों का समूह

ट्रेंडिंग वीडियो