बाली में फंसी भारतीय महिला ने सुनाई खरी-खोटी तो सुषमा बोलीं- हम आजकल कठोर भाषा ही सुन रहे हैं
कांग्रेस ने राखी सावंत का वीडियो पोस्ट कर लिखा- ‘मोदी जी, लो मिल गया आपका दामाद’
दरअसल, पीडीपी अध्यक्ष और पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने संगठन में बागियों के साथ सुलह के असफल प्रयास के बाद अब उनके पर कुतरने शुरू कर दिए हैं। महबूबा ने ऐसे नेताओं पर कार्रवाई करते हुए गुरुवार को विधान परिषद के सदस्य (एमएलसी) ब्यासिर रेशी को बांडीपोर जिला अध्यक्ष पद से हटा दिया। वहीं उनके स्थान पर बारामुला जिला इकाई के पीडीपी प्रभारी इरशाद रसूल कार को बांडीपोर की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है। हालांकि अभी ब्यासिर रेशी की विधानपरिषद की सदस्यता पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
वरुण गांधी की हत्या करना चाहता था दाऊद का शूटर राशीद, अबु धाबी से हुआ गिरफ्तार
आपको बता दें कि राज्य में पीडीपी और भाजपा गठबंधन वाली सरकार गिरने के बाद पार्टी में महबूबा के नेतृत्व को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। यही कारण है कि रेशी समेत कई अन्य नेताओं ने पार्टी की नीतियों पर सवालिया निशाना लगाते हुए अलग होने का इशारा दिया है। इन नेताओं का कहना है कि 14 से अधिक विधायक पीडीपी से अलग होकर राज्य को एक नया सियासी विकल्प दे सकते हैं।