मंगलवार को मुंबई स्थित वाईबी चव्हाण सेंटर में कांग्रेस के तीन बड़े नेताओं अहमद पटेल, मल्लिकार्जुन खड़गे और केसी वेणुगोपाल ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की।
जम्मू—कश्मीर: पुंछ में पाक सेना ने तोड़ा सीजफायर, भारतीय जवानों 3 चौंकियां की तबाह
जानकारी के अनुसार कांग्रेस व एनसीपी नेताओं के बीच हुई इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। एनसीपी ने महाराष्ट्र की संभावित सरकार में कांग्रेस को सरकार में शामिल होने की बात पर जोर दिया।
वहीं, कांग्रेस ने न्यूनतम साझा कार्यक्रम को अपनी प्राथमिकता में रखा। इस दौरान एनसीपी ने सरकार में भागीदारी पर अपना फॉर्मूला पेश किया।
एनसीपी के इस फॉर्मूला के अनुसार उसके और शिवसेना के बीच 50:50 का बंटवारा किए जाने की बात रखी। इसमें दोनों के लिए ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद बांटे जाने की बात कही।
महाराष्ट्र: राष्ट्रपति शासन के बाद भी सरकार बनाने की जुगत में शिवसेना—एनसीपी—कांग्रेस, बातचीत जारी
महाराष्ट्र के सियासी हालत पर असदुद्दीन ओवैसी का बयान-शिवसेना और भाजपा एक समान
इसके साथ ही कांग्रेस ने 42 कैबिनेट मंत्री बनाए जाने का फार्मूला पेश किया। जिसमें शिवसेना और एनसीपी के बीच 14-14 मंत्रालय बांटे जाएं।
जबकि कांग्रेस को गृह और राजस्व जैसे अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी दी जाए।