scriptमहाराष्ट्र: बाल ठाकरे की पुण्यतिथि पर फडणवीस का नमन- बाला साहेब ने दी स्वाभिमान की सीख | Maharashtra: Fadnavis pays tribute to Bal Thackeray on death anniversary | Patrika News
राजनीति

महाराष्ट्र: बाल ठाकरे की पुण्यतिथि पर फडणवीस का नमन- बाला साहेब ने दी स्वाभिमान की सीख

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन के बीच सरकार गठन को लेकर चल रही खींचतान
देवेंद्र फडनवीस ने शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की पुण्यतिथि पर किया नमन
एक ट्वीट में फडणवीस ने कहा कि बाला साहेब से उनको स्वाभिमान की सीख मिली

Nov 17, 2019 / 04:52 pm

Mohit sharma

e.png

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन के बीच सरकार गठन को लेकर चल रही खींचतान के बीच पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की पुण्यतिथि पर उनको नमन किया है।

इस दौरान फडणवीस ने बाला साहब की तारीफ भी की। एक ट्वीट में फडणवीस ने कहा कि बाला साहेब से उनको स्वाभिमान की सीख मिली है।

भाजपा सांसद गौतम गंभीर को खोज रहे दिल्ली के लौग, लगे गुमशुदगी के पोस्टर

 

https://twitter.com/hashtag/BalasahebThackeray?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

गौरतलब है कि देवेंद्र फडणवीस बाल ठाकरे के बड़े प्रशंसकों में आते हैं। वहीं, मुंबई में शिवाजी पार्क स्थित बाल ठाकरे की समाधि पर शिवसेना के तमाम नेता उनको श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

इस दौरान शिवसेना की ओर से बाल ठाकरे की पुण्यतिथि पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। शिवसना प्रमुख उद्धव ठाकरे दादर में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।

…जब बड़े बेटे बिंदुमाधव ठाकरे की मौत से टूट गए थे बाल ठाकरे, कार्टूनिस्ट से ऐसे बने थे किंग मेकर

https://twitter.com/hashtag/BalasahebThackeray?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
महाराष्ट्र: पुणे में NCP कोर कमेटी की बैठक आज, सरकार गठन को लेकर रणनीति पर चर्चा

आपको बता दें कि 1966 में शिवसेना को खड़ा करने वाले बाल ठाकरे का 17 नवंबर 2012 को निधन हो गया था।

Hindi News / Political / महाराष्ट्र: बाल ठाकरे की पुण्यतिथि पर फडणवीस का नमन- बाला साहेब ने दी स्वाभिमान की सीख

ट्रेंडिंग वीडियो