शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की सरकार बनने के बाद प्रदेश का सीएम कौन होगा आदित्य ठाकरे, उद्धव ठाकरे या फिर कोई और…इसको लेकर लगातार बैठकों को दौर चल रहा है। यही नहीं डिप्टी सीएम से लेकर अन्य महत्वपूर्ण मंत्रियों तक बंटवारे पर भी विचार किया जा रहा है।
शिवसेना के बीजेपी से गठबंधन तोड़ने के बाद अपने बूते सरकार बनाने में एनसीपी और कांग्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। ऐसे में कांग्रेस में आपसी मतभेद नई नवेली सरकार के सपने को चकनाचूर भी कर सकता है। हालांकि महाराष्ट्र में कांग्रेस विधायकों ने इस निर्णय को पूरी तरह आलाकमान पर छोड़ दिया है।
आपको बता दें कि अब महाराष्ट्र में सरकार बनने के पीछे सोनिया-पवार का पावर काफी अहम माना जा रहा है। अब सबकी नजरें कांग्रेस पर टिकी हैं क्योंकि एनसीपी समर्थन को लेकर अपना मन बना चुकी है। जबकि सोनिया के इशारे का इंतजार है।
सोनिया गांधी का इशारा मिलते ही कांग्रेस-एनसीपी का समर्थन शिवसेना को मिल जाएगा। इस आधार पर शिवसेना-56, एनसीपी- 54 और कांग्रेस 44 यानी कुल मिलाकर 154 सीटें, जबकि बहुमत के लिए चाहिए 146 सीटें।