scriptलोकसभा चुनाव 2019: चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, निजामाबाद सीट पर ईवीएम नहीं बैलेट पेपर से होगा मतदान | Loksabha Election 2019: Ballot paper will be used in this seat at Telangana instead of EVM | Patrika News
राजनीति

लोकसभा चुनाव 2019: चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, निजामाबाद सीट पर ईवीएम नहीं बैलेट पेपर से होगा मतदान

इस लोकसभा सीट में नहीं होगा ईवीएम का इस्तेमाल।
निर्वाचन आयोग मतपत्रों का करेगी प्रयोग।
बड़ा दिलचस्प कारण है बैलेट पेपर से चुनाव का।

लोकसभा चुनाव 2019: बैलेट पेपर से मतदान

इस सीट के लिए चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, ईवीएम नहीं बैलेट पेपर से होगा मतदान

हैदराबाद। लोकतंत्र के महापर्व यानी लोकसभा चुनाव 2019 का बिगुल बज चुका है और आगामी 11 अप्रैल से पहले चरण का मतदान शुरू हो जाएगा। साल दर साल हाईटेक होते चुनाव में इस बार निर्वाचन आयोग इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के साथ वीवीपैट का भी इस्तेमाल करेगा। हालांकि, इन सबके बीच देश की एक लोकसभा सीट ऐसी भी है जहां पर इस आम चुनाव के दौरान ईवीएम का नहीं बल्कि मतपत्र यानी बैलेट पेपर प्रयोग किया जाएगा।
कौन सी सीट है

यह लोकसभा सीट है तेलंगाना राज्य की निजामाबाद, जहां पर मतदाता इस बार ईवीएम की बजाए मतपत्रों पर मोहर लगाएंगे। आगामी 11 अप्रैल को यहां पर पहले दौर के चुनाव के दिन मतदान होना है। यहां पर ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर इस्तेमाल किए जाने का कारण उम्मीदवारों की भारी तादाद है।
जानिए क्या है VVPAT से 50 फीसदी मतों के सत्यापन का मामला

फिलहाल निजामाबाद लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) की बेटी काल्वाकुंतला कविता कर रही हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1111462881873285121?ref_src=twsrc%5Etfw
भारी तादाद में उम्मीदवार उतरे

तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रजत कुमार ने मीडिया को बताया कि निजामाबाद लोकसभा सीट पर चुनाव के लिए अब 185 उम्मीदवार मैदान में हैं। बृहस्पतिवार शाम 4 बजे नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि खत्म हो गई।
लोकसभा चुनाव 2019: इस सीट पर बड़ा दिलचस्प मुकाबला, सियासी जंग में पिता के खिलाफ उतरी बेटी

उन्होंने कहा कि इस लोकसभा सीट पर नामांकन की अंतिम तिथि 25 मार्च तक 200 से ज्यादा नामांकन कराए गए। इसके बाद हुई स्क्रूटनी में छंटनी के बाद 189 उम्मीदवारों के नाम बचे रह गए। इनमें से 4 ने अपना नामांकन वापस ले लिया और अब 185 उम्मीदवार ही बचे।
अनोखी वजह सेे बढ़ी उम्मीदवारों की संख्या

इस सीट से कविता के अलावा कांग्रेस की उम्मीदवार मधु याक्षी गौड़ और भाजपा की धर्मापुरी अराविंद प्रमुख हैं। इस लोकसभा सीट पर खास बात यह है कि इस बार 178 उम्मीदवार किसान हैं जो हल्दी और लाल ज्वार उगाते हैं और सभी ने निर्दलीय के रूप में अपना नामांकन कराया है, ताकि उनकी फसलों के सही भुगतान की मांग प्रमुखता से उठ सके।
लोकसभा चुनाव से पहले जान लीजिए वीवीपैट से जुड़ेे विवाद

बताया जा रहा है कि शुरुआत में करीब 1000 किसान चुनाव लड़ना चाह रहे थे, लेकिन काफी खींचतान के बाद 178 किसान मैदान में हैं। गौरतलब है कि निजामाबाद में 15 लाख मतदाता हैं, जो इस बार वोट देंगे।
इस सीट के लिए <a  href=
चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, ईवीएम नहीं बैलेट पेपर से होगा मतदान” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/03/29/ballot_paper_1_4347111-m.jpg”>ईवीएम के जरिये मतदान संभव नहीं

अब ऐसे में जब निजामाबाद सीट पर 185 उम्मीदवार अपना राजनीतिक भविष्य तलाश रहे हैं, चुनाव आयोग के पास बैलेट पेपर के अलावा अन्य किसी तरीके से चुनाव आयोजित कराने का कोई विकल्प नहीं रह जाता। मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा, “क्योंकि ईवीएम के जरिये मतदान कराना संभव नहीं है, इसलिए हम बैलेट पेपर का इस्तेमाल करेंगे। हमनें इस मामले की जानकारी भारतीय निर्वाचन आयोग को दे दी है और उनके निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं।”
चुनाव जीतने के लिए भाजपा को राम से ज्यादा रॉबर्ट पर भरोसा!

उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें नहीं पता है कि बैलेट पेपर की छपाई में कितना वक्त लगेगा। सबसे पहले तो हमे सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित करने होंगे। इसके बाद हमें बैलेट बॉक्स (मतपेटी) के इंतजाम करने होंगे। इसके लिए सभी इंतजाम चुनाव आयोग करेगा।
ईवीएम में चुनाव चिन्ह के साथ होगी उम्मीदवारों की फोटो
अधिकतम 64 उम्मीदवारों के लिए होती है ईवीएम

दरअसल एक ईवीएम में अधिकतम 16 उम्मीदवारों के ही नाम दर्ज हो सकते हैं। एक कंट्रोल यूनिट अधिकतम चार ईवीएम से ही जुड़कर इनका रिकॉर्ड दर्ज कर सकती है। यानी एक कंट्रोल यूनिट अधिक से अधिक 64 उम्मीदवारों के नाम पर ही मतदान के लिए इस्तेमाल की जा सकती है।
इससे पहले भी इस्तेमाल हुए बैलेट पेपर

गौरतलब है कि राज्य में 1996 और 2010 में भी बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया गया था। जबकि हाल ही में जनवरी 2019 में आयोजित ग्राम पंचायत चुनाव में भी मतपत्रों से वोट पड़े थे।

Hindi News / Political / लोकसभा चुनाव 2019: चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, निजामाबाद सीट पर ईवीएम नहीं बैलेट पेपर से होगा मतदान

ट्रेंडिंग वीडियो