आजम-जयाप्रदा विवाद में कूद कांग्रेस, शीला दीक्षित ने सपा नेता पर की कार्रवाई की मांग
सुषमा स्वराज की मुलायम को हिदायत- रामपुर में द्रौपदी का चीर हरण, भीष्म की तरह न साधें चुप्पी
झारखंड: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर, सीआरपीएफ का जवान शहीद
आपको बता दें कि इससे पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री ओडिशा के चुनावी दौरे पर थे। उन्होंने भुवनेश्वर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उनके निशाने पर कांग्रेस रही। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टी अपनी विश्वसनीयता और जनता का भरोसा खो चुकी हैं। मोदी ने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, “कांग्रेस और उसके गठबंधन सहयोगी अपनी विश्वसनीयता खो चुके हैं। वे देश की जनता का भरोसा खो चुके हैं।” उन्होंने कहा कि लोग आज मानने लगे हैं कि दिल्ली में पहली बार इस तरह की सरकार दिल्ली में बनी है, जो देश के विकास के लिए गंभीरता से काम मर रही है।