लोकसभा चुनाव 2019: प्रचार के दौरान रांची की मेयर आशा लकड़ा पर जानलेवा हमला
दरअसल, तृणमूल कांग्रेस की ओर से जारी वीडियो में लोग आगजनी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस नेता डेरेक ओब्रायन के ट्विटर अकाउंट से इन वीडियो के माध्यम से आरोप लगाया गया है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह किस तरह से रोड शो के दौरान बीजेपी के गुंडे कैसे उत्पात मचा रहे हैं। हिंसा के इस पहले वीडियो में नजर आ रहा है कि भाजपा के झंडे वाली कुछ गाड़ियां वहां से होकर गुजर रही हैं और भगवा कपड़ों में कुछ लोग हाथ में भाजपा का झंडा थामे सड़क पर खड़े वाहनों को तोड़ रहे हैं। यही नहीं भगवाधारियों के हाथों में लाठी डंडों के अलावा पत्थर भी साफ दिखाई दे रहे हैं। जबकि कुछ वाहनों में आग की लपटें उठती दिखाई दे रही हैं।
दिल्ली एनसीआर में बारिश ने बदला मौसम का मिजाज, गर्मी से राहत
इसके साथ ही अन्य दो वीडियो में भी हिंसा और आगजनी करते कुछ लोग नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोडशो पर यहां मंगलवार को कथित रूप से तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (टीएमसीपी) के कार्यकर्ताओं ने पत्थर फेंके। इसके बाद कॉलेज स्ट्रीट के पास हिंसा भड़क उठी, जिसमें तीन बाइकों को आग के हवाले कर दिया गया था। शाह ने बाद में तृणमूल पर अपनी रैली में ईंट व पत्थर फेंकने का आरोप लगाया था।